रेप का आरोप झेल रहे शूटर संजीव राजपूत और आरोप लगाने वाली महिला शूटर के बीच शुक्रवार (16 दिसंबर) को पुणे में हाथापाई हो गई। दोनों पुणे के बेलावाड़ी में नेशनल्स की शूटिंग के लिए आए हुए थे। पुणे मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बाद संजीव राजपूत स्टेडियम से फरार हो गए और बाद में फाइनल्स में भी हिस्सा नहीं लिया। यहां पर 60वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता चल रही थी।
महिला शूटर ने हिंजेवाड़ी थाने में राजपूत के खिलाफ ताजा शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली में रेप का मामला भी दर्ज करा रखा है। दोनों खिलाडि़यों के बीच हाथापार्इ के कारण स्टेडियम में घंटे भर तक कोलाहल रहा। इसके चलते पुलिस को बुलाना पड़ा। लेकिन पुलिस के आने तक संजीव राजपूत वहां से निकल गए। इसके बाद उन्होंने फोन भी बंद कर दिया। उन्हें सुबह साढ़े 10 बजे 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में भाग लेना था लेकिन वे शामिल नहीं हुए।
संजीव राजपूत ओलंपिक में हिस्सा ले चुके हैं और उन्हें अर्जुन अवार्ड भी मिल चुका है। उनके खिलाफ दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में चार दिसंबर को रेप की शिकायत दर्ज की गई थी। एफआईआर के अनुसार, दोनों शूटर रिलेशन में थे और राजपूत ने शादी का वादा किया था। लेकिन बाद में वे अपने वादे से मुकर गए। वे महिला शूटर को कोचिंग भी दिया करते थे। महिला शूटर एयर 10 मीटर शूटिंग प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गई थीं।
जानकारी के अनुसार, जैसे ही राजपूत स्टेडियम में आए महिला शूटर उन पर टूट पड़ीं। उन्होंने तुरंत उन पर हमला बोल दिया। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि राजपूत ने पहले ताना मारा इसके बाद महिला शूटर ने हाथापाई की। इस घटनाक्रम से वहां पर मौजूद लोग सकते में आ गए। किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि हो क्या रहा। संजीव राजपूत पहले भारतीय नौसेना में थे। 2014 में नेवी से रिटायर होने के बाद वे भारतीय खेल प्राधिकरण से कोच के रूप में जुड़ गए।

