पुणे के गोल्ड मैन के नाम से मशहूर दत्तात्रेय फगे की गुरुवार रात बर्बरता से हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार को जब उनका अंतिम संस्कार किया गया तो सबके जेहन में एक ही सवाल था कि उनकी सोने की शर्ट कहां गई। 3.5 किलो वजनी उस श र्ट को फुगे ने करीब चार साल पहले 1.29 करोड़ रुपए में खरीदा था। वह अक्सर पब्लिक प्लेसेज पर अपनी गोल्डन शर्ट पहने नजर आते थे। गुरुवार को उनकी हत्या के बाद पुणे में हर नुक्कड़ पर यही चर्चा हो रही है कि वह शर्ट अब कहां है। फुगे के 21 व र्षीय बेटे शुभम से जब Newsline ने गोल्ड शर्ट के बारे में पूछा, तो उसने कहा कि उसके परिवार ने उसे छिंदवाड़ के रंका ज्वेलर्स की कस्टडी में रखा हुआ है। हालांकि उसने इस बात की वजह का खुलासा नहीं किया। दूसरी तरफ, रंका ज्वेलर्स के तेजपाल रंका ने Newsline को बताया, ”हम वह शर्ट अपने पास क्यों रखेंगे? हम उसे तीन से चार साल पहले बनाया था जब फुगे ने ऑर्डर किया था। हमने शर्ट तैयार होते ही उन्हें दे दी थी।” यह साफ करते हुए कि वह मॉर्टगेज के धंधे में नहीं हैं। उन्होंने कहा, ”हम सिर्फ सोना खरीदने और बेचने का काम करते हैं।”
जब शुभम से दोबारा संपर्क किया गया, तो उसने कहा कि वह परिवार से शर्ट के बारे में पूछेगा। उसने कहा कि उसके पिता ने आखिरी बार विमान नगर के एक कार्यक्रम में दो साल पहले वह शर्ट पहनी थी। हालांकि परिवार के करीबी दोस्तों के अनुसार, फुगे कर्ज देते थे और वह चिट-फंड का भी धंधा करते थे। वह कर्ज में गले तक डूबे हुए थे और निवेशकर्ताओं के लाखों रुपए चुकाने थे। एक पारिवारिक दोस्त ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया, ”शायद उसने शर्ट बेच दी होगी क्योंकि वह भयंकर कर्ज में था। काफी समय से, हमने उसे गोल्ड शर्ट पहने नहीं देखा।” वहीं एक दूसरे दोस्त ने कहा कि हो सकता है कि परिवार इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहता हो क्योंकि साहूकार फुगे के पीछे थे। दूसरी तरफ, रंका ने कहा कि संभव है कि उन्होंने शर्ट केा डिसमेंटल कर दिया हो।