पुणे के व्यस्त कर्वे मार्ग पर लगे एक विशाल बिल बोर्ड में अचानक पोर्न (अश्लील) क्लिप दिखाए जाने के चार दिन बाद पुलिस ने रविवार को एक विज्ञापन कंपनी से जुड़े एक टेक्निशियन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 24 अगस्त को दोपहर बाद तीन बजे से साढ़े तीन बजे के बीच हुए इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज किया है।
यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब एक व्यक्ति ने बिल बोर्ड पर क्लिप की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डाल दिया। डेक्कन जिमखाना पुलिस स्टेशन में निरीक्षक सुचेता खोकाले ने कहा कि बिल बोर्ड पर पोर्न क्लिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हमने टेक्निशियन के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि इसके अनुरूप टेक्निशियन नीतेश शेलार के खिलाफ आईटी कानून की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया। उस स्थान पर तैनात यातायात पुलिस के एक कांस्टेबल ने कहा कि वह क्लिप कुछ सेकंड के लिए प्रसारित हुआ था।
शहर के व्यस्त चौराहे पर अचानक चलने लगी पोर्न क्लिप
मामला उस समय प्रकाश में आया जब एक व्यक्ति ने बिल बोर्ड पर क्लिप की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डाल दिया।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
पुणे
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा पुणे समाचार (Pune News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 28-08-2016 at 23:46 IST