Live Updates
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा ने 77 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और इस तरह बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर आई है।
3.40 Pm तक का अपडेट: फिलहाल 162 सीटों में से 158 से सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। इसमें बीजेपी 77, एनसीपी 43, कांग्रेस 16, शिवसेना 10 और एनएनएस 5 सीटों पर आगे चल रही है।
पुणे से भाजपा सांसद अनिल शिरोले के बेटे सिद्धार्थ शिरोले ने डिप्टी मेयर मुखरी अलगुडे (कांग्रेस), बालासाहेब बोडके (एनसीपी) और राजू पवार (शिवसेना) को हराया।
पीएमसी 2017 चुनाव लड़ने वाली सबसे युवा उम्मीदवार शिवसेना की प्राची अलहट अपनी जीत का जश्न मनाती हुई।
(Photo Source: Indian Express/Partha Biswas)
भाजपा सांसद संजय खाकड़े ने कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है कि हमें जीत हासिल होगी। खुशी है कि हमने पुणे में जीत दर्ज कर ली है और पुणे के लोगों ने हममें भरोसा जताया है। हम लोग सभी वादों को पूरा करेंगे। टिकट बंटवारे की रणनीति अच्छा फैसला था।’
पुणे के अभिभावक मंत्री और भाजपा नेता गिरीश बापट ने पीएमसी चुनावों में भाजपा की बढ़त के पीछे राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार को वजह बताया। उन्होंने कहा कि लोगों की प्रमुख समस्याओं पर सुस्त रवैया के चलते पुणे के निवासियों ने एनसीपी और कांग्रेस को नकार दिया है।
पीएमसी में शानदार बढ़त को देखते हुए जेएम रोड स्थित बीजेपी ऑफिस के आगे जश्न मनाते भाजपा कार्यकर्ता।
शरद पावर की एनसीपी भले ही पीएमसी में बीजेपी से पीछे चल रही हो, लेकिन शरद पवार के पौते रोहित पवार ने पुणे जिला परिषद में 12745 वोटों से जीत दर्ज की।
बीजेपी 50 से ज्यादा और एनसीपी 20 से ज्यादा सीटों पर आगे
पुणे के पूर्व मेयर दत्तात्रेय धवकावड़े (NCP) को हार का सामना करना पड़ा
पुणे मेयर प्रशांत जगताप और उनकी मां ने जीत दर्ज की। खुशी में प्रशांत ने अपनी माता को गोद में उठा लिया। देखिए तस्वीर (Source: Express photo)
162 सीटों में से 84 के रुझान आ चुके हैं। इसमें बीजेपी 41, एनसीपी 18, कांग्रेस 10, शिवसेना 5 और एनएनएस 4 सीटों पर आगे चल रही है
शरद पवार के पौते रोहित पवार ने जीता पुणे जिला परिषद का चुनाव।
पुणे के वर्तमान मेयर प्रशांत जगताप और उनकी माता ने जीत दर्ज की।
अब तक तीन उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुके हैं। यह उम्मीदवार आनंद अल्कुंटे (NCP), खांडु लोंढे (कांग्रेस), स्वतंत्र उम्मीदवार रुकसाना हैं। आनंद को 11305 वोट मिले, खांडु को 7957 वोट मिले, वहीं रुकसाना को 7308 वोट मिले।
अब तक तीन उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुके हैं। यह उम्मीदवार आनंद अल्कुंटे (NCP), खांडु लोंढे (कांग्रेस), स्वतंत्र उम्मीदवार रुकसाना हैं। आनंद को 11305 वोट मिले, खांडु को 7957 वोट मिले, वहीं रुकसाना को 7308 वोट मिले।
पुणे के पूर्व मेयर दत्तात्रेय धवकावड़े (NCP) भी वार्ड नंबर 38 से आगे चल रहे हैं।
मतगणना शुरु हुए 1 घंटा 50 मिनट हो चुकी है और एमएनएस, शिवसेना व कांग्रेस के लिहाज से स्थिति अच्छी नहीं दिख रही। फिलहाल बीजेपी (38), एनसीपी (15), कांग्रेस (5), एमएनएस (4), शिवसेना (4) सीटों पर आगे चल रही है
पुणे के मेयर प्रशांत जगताप (NCP) आगे चल रहे हैं। जगताप की माता ऊषा भी आगे चल रही हैं।
शिवसेना जहां पीएमसी में सीटों के लिए जद्दोजहद कर रही है, वहीं पड़ोसी बीएमसी में शिवसेना काफी आगे चल रही है। शिवसेना फिलहाल बीएमसी में 59 सीटों पर आगे चल रही है
पहला परिणाम आ चुका है और एनसीपी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है।
पीएमसी में बीजेपी अपनी विरोधियों से काफी आगे चल रही है। बीजेपी 30 सीटों पर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) 12 सीटों पर आगे चल रही है। पार्टी ने 2012 के चुनावों में 26 सीटों जीती थीं।
रिजल्ट घोषित करता एक मतगणना अधिकारी (Source: Express photo)
शिवसेना केवल एक सीट पर आगे चल रही है, जबकी शिवसेना का खाता अभी खुलना बाकी है
पिछले आधे घंटे में छह पोस्टल बैलेट्स की गिनती की गई है। मतगणना केंद्र पर इक्ट्ठा हुए पार्टी एजेंट्स में लगातार उत्सुकता बढ़ती जा रही है। (रिपोर्ट: अलिफिया खान, पुणे)
मतगणना केंद्र के अंदर की तस्वीर (Photo Source: PMC Pune/Facebook)
बीजेपी 19 सीटों पर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) 7, कांग्रेस 1 और अन्य 1 सीट पर आगे चल रहे हैं
फिलहाल बीजेपी दो वार्डों में आगे चल रही है। 2014 के लोकसभा चुनावों और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में सरकार बनाने के बाद भाजपा की नजर एनसीपी की सत्ता वाली पीएमसी पर भी है
