पुणे महानगरपालिका (पीएमसी) की 162 सीटों के लिए मतगणना पूरी हो गई है। भारतीय जनता पार्टी का सबसे बड़ी पार्टी  के रूप उभरकर आई है। हालांकि बहुमत से थोड़ा दूर रही भाजपा ने 77 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं सत्ताधारी एनसीपी को 44 सीटें मिलीं। कांग्रेस, शिवसेना और एमएनएस कुछ खास नहीं कर सकीं। कांग्रेस को 16, शिवसेना को 10 और एनएनएस को 6 सीटों पर जीत मिली। 5 सीटें अन्य के खाते में गईं। पुणे के अभिभावक मंत्री और भाजपा नेता गिरीश बापट ने पीएमसी चुनावों में भाजपा की बढ़त के पीछे राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार को वजह बताया। उन्होंने कहा कि लोगों की प्रमुख समस्याओं पर सुस्त रवैया के चलते  पुणे के निवासियों ने एनसीपी और कांग्रेस को नकार दिया है। चुनाव में पुणे के वर्तमान मेयर प्रशांत जगताप और उनकी मां ने जीत दर्ज की। हालांकि पुणे के पूर्व मेयर दत्तात्रेय धवकावड़े (NCP) को हार का सामना करना पड़ा। खुशी में प्रशांत ने अपनी माता को गोद में उठा लिया था। 2012 में पीएमसी में एनसीपी ने जीत दर्ज की थी। एनसीपी ने 162 में से 51 सीटें जीती थी, वहीं भाजपा (26), कांग्रेस (28) और एमएनसी (29) के बीच कड़ी टक्कर रही थी। पीएमसी के लिए मेयर चुनने के लिए 21 फरवरी को वोट डाले गये थे। यहां रिकॉर्ड 55.5 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले थे। ख़ास बात ये है कि पानी और सफाई की समस्या से जूझ रहे झुग्गी बस्तियों में वोटिंग का प्रतिशत और भी ज्यादा रहा है। हालांकि बीजेपी के हौसले बुलंद हैं, पार्टी का कहना है कि पीएमसी पर इस बार बीजेपी अपना झंड़ा लहराएगी। पीएमसी की 162 सीटों के लिए 1090 कैंडिडेट अपना भाग्य आजमा रहे हैं। बस कुछ ही घंटों में पुणे की तस्वीर साफ हो जाएगी। पुणे में राज्य सरकार और महानगरपालिका पर मेट्रो चलाने की अहम जिम्मेदारी है। इसके अलावा पुणे में सफाई का मुद्दा भी नगरपालिका चुनाव में बड़े जोर-शोर से उभरा था। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पुणे से ही आते हैं और 21 फरवरी को उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाला था।
 
Live Updates
16:28 (IST) 23 Feb 2017
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा ने 77 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और इस तरह बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर आई है।
15:38 (IST) 23 Feb 2017
3.40 Pm तक का अपडेट: फिलहाल 162 सीटों में से 158 से सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। इसमें बीजेपी 77, एनसीपी 43, कांग्रेस 16, शिवसेना 10 और एनएनएस 5 सीटों पर आगे चल रही है।
15:18 (IST) 23 Feb 2017
पुणे से भाजपा सांसद अनिल शिरोले के बेटे सिद्धार्थ शिरोले ने डिप्टी मेयर मुखरी अलगुडे (कांग्रेस), बालासाहेब बोडके (एनसीपी) और राजू पवार (शिवसेना) को हराया।
15:00 (IST) 23 Feb 2017
पीएमसी 2017 चुनाव लड़ने वाली सबसे युवा उम्मीदवार शिवसेना की प्राची अलहट अपनी जीत का जश्न मनाती हुई। (Photo Source: Indian Express/Partha Biswas)
14:53 (IST) 23 Feb 2017
भाजपा सांसद संजय खाकड़े ने कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है कि हमें जीत हासिल होगी। खुशी है कि हमने पुणे में जीत दर्ज कर ली है और पुणे के लोगों ने हममें भरोसा जताया है। हम लोग सभी वादों को पूरा करेंगे। टिकट बंटवारे की रणनीति अच्छा फैसला था।’
14:34 (IST) 23 Feb 2017
पुणे के अभिभावक मंत्री और भाजपा नेता गिरीश बापट ने पीएमसी चुनावों में भाजपा की बढ़त के पीछे राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार को वजह बताया। उन्होंने कहा कि लोगों की प्रमुख समस्याओं पर सुस्त रवैया के चलते पुणे के निवासियों ने एनसीपी और कांग्रेस को नकार दिया है।
14:22 (IST) 23 Feb 2017
https://twitter.com/taubaTOFsingh/status/834682343424217088
14:09 (IST) 23 Feb 2017
पीएमसी में शानदार बढ़त को देखते हुए जेएम रोड स्थित बीजेपी ऑफिस के आगे जश्न मनाते भाजपा कार्यकर्ता।
13:39 (IST) 23 Feb 2017
शरद पावर की एनसीपी भले ही पीएमसी में बीजेपी से पीछे चल रही हो, लेकिन शरद पवार के पौते रोहित पवार ने पुणे जिला परिषद में 12745 वोटों से जीत दर्ज की।
13:20 (IST) 23 Feb 2017
बीजेपी 50 से ज्यादा और एनसीपी 20 से ज्यादा सीटों पर आगे
12:49 (IST) 23 Feb 2017
पुणे के पूर्व मेयर दत्तात्रेय धवकावड़े (NCP) को हार का सामना करना पड़ा
12:40 (IST) 23 Feb 2017
पुणे मेयर प्रशांत जगताप और उनकी मां ने जीत दर्ज की। खुशी में प्रशांत ने अपनी माता को गोद में उठा लिया। देखिए तस्वीर (Source: Express photo)
12:26 (IST) 23 Feb 2017
162 सीटों में से 84 के रुझान आ चुके हैं। इसमें बीजेपी 41, एनसीपी 18, कांग्रेस 10, शिवसेना 5 और एनएनएस 4 सीटों पर आगे चल रही है
12:25 (IST) 23 Feb 2017
शरद पवार के पौते रोहित पवार ने जीता पुणे जिला परिषद का चुनाव।
12:17 (IST) 23 Feb 2017
पुणे के वर्तमान मेयर प्रशांत जगताप और उनकी माता ने जीत दर्ज की।
12:15 (IST) 23 Feb 2017
अब तक तीन उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुके हैं। यह उम्मीदवार आनंद अल्कुंटे (NCP), खांडु लोंढे (कांग्रेस), स्वतंत्र उम्मीदवार रुकसाना हैं। आनंद को 11305 वोट मिले, खांडु को 7957 वोट मिले, वहीं रुकसाना को 7308 वोट मिले।
12:03 (IST) 23 Feb 2017
अब तक तीन उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुके हैं। यह उम्मीदवार आनंद अल्कुंटे (NCP), खांडु लोंढे (कांग्रेस), स्वतंत्र उम्मीदवार रुकसाना हैं। आनंद को 11305 वोट मिले, खांडु को 7957 वोट मिले, वहीं रुकसाना को 7308 वोट मिले।
11:59 (IST) 23 Feb 2017
पुणे के पूर्व मेयर दत्तात्रेय धवकावड़े (NCP) भी वार्ड नंबर 38 से आगे चल रहे हैं।
11:50 (IST) 23 Feb 2017
मतगणना शुरु हुए 1 घंटा 50 मिनट हो चुकी है और एमएनएस, शिवसेना व कांग्रेस के लिहाज से स्थिति अच्छी नहीं दिख रही। फिलहाल बीजेपी (38), एनसीपी (15), कांग्रेस (5), एमएनएस (4), शिवसेना (4) सीटों पर आगे चल रही है
11:44 (IST) 23 Feb 2017
पुणे के मेयर प्रशांत जगताप (NCP) आगे चल रहे हैं। जगताप की माता ऊषा भी आगे चल रही हैं।
11:40 (IST) 23 Feb 2017
शिवसेना जहां पीएमसी में सीटों के लिए जद्दोजहद कर रही है, वहीं पड़ोसी बीएमसी में शिवसेना काफी आगे चल रही है। शिवसेना फिलहाल बीएमसी में 59 सीटों पर आगे चल रही है
11:30 (IST) 23 Feb 2017
पहला परिणाम आ चुका है और एनसीपी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है।
11:20 (IST) 23 Feb 2017
पीएमसी में बीजेपी अपनी विरोधियों से काफी आगे चल रही है। बीजेपी 30 सीटों पर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) 12 सीटों पर आगे चल रही है। पार्टी ने 2012 के चुनावों में 26 सीटों जीती थीं।
11:14 (IST) 23 Feb 2017
रिजल्ट घोषित करता एक मतगणना अधिकारी (Source: Express photo)
11:10 (IST) 23 Feb 2017
शिवसेना केवल एक सीट पर आगे चल रही है, जबकी शिवसेना का खाता अभी खुलना बाकी है
11:04 (IST) 23 Feb 2017
पिछले आधे घंटे में छह पोस्टल बैलेट्स की गिनती की गई है। मतगणना केंद्र पर इक्ट्ठा हुए पार्टी एजेंट्स में लगातार उत्सुकता बढ़ती जा रही है। (रिपोर्ट: अलिफिया खान, पुणे)
11:03 (IST) 23 Feb 2017
https://twitter.com/alifiyakhan/status/834632976281526272
10:54 (IST) 23 Feb 2017
मतगणना केंद्र के अंदर की तस्वीर (Photo Source: PMC Pune/Facebook)
10:48 (IST) 23 Feb 2017
बीजेपी 19 सीटों पर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) 7, कांग्रेस 1 और अन्य 1 सीट पर आगे चल रहे हैं
10:35 (IST) 23 Feb 2017
फिलहाल बीजेपी दो वार्डों में आगे चल रही है। 2014 के लोकसभा चुनावों और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में सरकार बनाने के बाद भाजपा की नजर एनसीपी की सत्ता वाली पीएमसी पर भी है