शीना बोरा हत्या मामले के आरोपी पीटर मुखर्जी की पूर्व पत्नी शबनम सिंह ने बताया कि पीटर जवान महिलाओं में विशेष रुचि रखते थे। मामल की जांच कर रहे अधिकारियों को अपना बयान दर्ज कराते हुए सिंह ने बताया, ‘पीटर में कोई शिष्टाचार नहीं था। वह अपने चारों तरफ जवान लड़कियों को पसंद करत थे। वह देर रात तक पार्टियां करते थे। उनकी जिंदगी में कई महिलाएं थीं। यही एक वजह थी कि मैंने उनसे शादी तोड़ी।’
Read Also: ड्राइवर का बयान- कार में शीना के ऊपर चढ़ कर इंद्राणी ने दबा दिया उसका गला
सिंह के बयान की यह कॉपी सीबीआई ने पहले गुप्त रखी थी, उसके बाद आरोपियों के वकील को सौंप दी गई।
सिंह ने साथ ही बताया, ‘पीटर एक बार अपने बच्चों से मिलने इंग्लैंड आए थे। मुझे बताया कि वह मेरे घर आएंगे। वह एक महिला के साथ मेरे घर पहुंचे। महिला के बारे में बताया कि वह उनकी गर्लफ्रेंड है। जिसका नाम इंद्राणी बताया गया था। इसके साथ ही मुझे बताया कि वे जल्द ही शादी कर लेंगे। मैंने उन्हें बधाई दी और छेड़ते हुए कहा कि ‘तुम नहीं सुधरोगे।’ मुझे लग रहा था कि पिछली गर्लफ्रेंड की तरह इंद्राणी को भी छोड़ देंगे। लेकिन बाद में मुझे पता चला कि पीटर ने इंद्राणी से शादी कर ली। ‘
strong>Read Also: शीना की शादी इंद्राणी की पोल खोल देती : गवाह