खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। मशहूर एमएम मिठाईवाला के मालिक मनमोहन गुप्ता ने राधे मां के खिलाफ आपराधिक धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राधे मां उनके बेटों के जरिए बोरीवली स्थित उनका बंगला हड़पना चाहती हैंं। राधे मांं ने उन्हें पंजाब के नंबरों से फोन कर बोरीवली बंगले में दोबारा रहने देने के लिए कहा है। पिछले साल राधे मां पर विवाद बढ़ने के बाद गुप्ता ने उन्हें बंगले से बाहर जाने के लिए कह दिया था। राधे पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगा था।

मिड-डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक गुप्ता ने राधे मां पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उनके बेटों संजीव और राजीव तथा भाई जगमोहन के ऊपर काला जादू कर रखा है। वह मुझे बंगले से हटाना चाहती हैं। उन्होंने मुझे बंगला खाली करने को कहा है। मुझे और मेरी पत्नी को जबरदस्ती घर से बाहर करने की धमकी दी है। उन्होंने फोन कर कहा कि मेरे बच्चे इस काम में उनकी मदद करेंगे।

गुप्ता ने कहा कि मैं और मेरी पत्नी सीनियर सिटीजन है घर से बाहर निकाल दिए जाने के बाद हम कहा जाएंगे। 12 साल पहले जब वह (राधे मां) हमारे घर पहली बार आई थीं तो कुछ नहीं थीं, मेरे परिवार ने उन्हें सपोर्ट किया। जिसके बाद उन्होंने मेरे बेटों और भाई पर काला जादू कर दिया। अब वह उनके आदेश को मानते हैं। कारोबारी गुप्ता की शिकायत पर राधे मां के खिलाफ आईपीसी की धारा 507 के तहत बोरीवली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर ली गई है। गौरतलब है कि इससे पहले राधे मां पर आरोप दहेज प्रताड़ना का आरोप लग चुका है। साल 2015 में 32 वर्षीय एक महिला ने दहेज के लिए सास-ससुर को कथित तौर पर उसे प्रताड़ित करने के लिए उकसाने को लेकर राधे मां के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।