मुंबई के अंधेरी इलाके से एक चौकाने वाली वीडियो सामने आई है। वीडियो में एक शख्स अपनी मां की जान लेने की कोशिश करता दिख रहा है और पूछ रहा है कि “जान निकली या नहीं”। शख्स अपनी मां का गला घोंट रहा है, वहीं उसकी पत्नी इस पूरे दृश्य को वीडियो में फिल्मा रही है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा और रोष है। जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिख रही मजबूर मां 80 साल की मायावती वैद्य है, जिसका बेटा सुरेंद्र उसकी जान लेने की कोशिश कर रहा है। वीडियो में सुरेंद्र वृद्ध महिला का गला घोंट रहा है और उसकी पत्नी इसे कैमरे में फिल्मा रही है। इस शख्स ने बूढ़ी औरत को नीचे गिराया हुआ है और चादर से उसका गला दबाने की कोशिश कर रहा है। शरीर और उम्र से मजबूर महिला काफी कोशिश कर रही है कि वह अपनी जान बचा सके।

इतना ही नहीं, वीडियो में सुरेंद्र की पत्नी उसे उकसाती भी सुनाई पड़ रही है। पत्नी अपनी सास को कह रही है, “कितनी जिद्दी है।” हालांकि फर्स पर पड़ी वृद्ध महिला कुछ कहने की कोशिश कर रही है, लेकिन मुह ढंका होने के कारण उसकी आवाज साफ नहीं निकल पाती। इसके अलावा वीडियो में एक बच्ची भी देखी गई, जो वृद्ध महिला की पोती हो सकती है। निर्दयी बेटा उस बच्ची से भी कह रहा कि वह भी महिला की जान लेने में उनका साथ दे और महिला के पेट में छूरी घुसा दे।

रिपोर्ट्स की मानें तो यह शख्स पिछले कई सालों से अपनी मां पर इसी तरह अत्याचार करता आ रहा है। यह मामला तब प्रकाश में आया जब एक एनजीओ की इस घटना की भनक पड़ी और वह तुरंत महिला के घर आ पहुंचे। पीड़ित बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहां आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया गया है, वहीं बहू और पोती अभी भी फरार हैं।

Read Also: मां के साथ हुई मारपीट का बदला लेने तलवार लेकर तीसरी मंजिल पर चढ़ा नौजवान

(वीडियो सोर्स : Abp News)