मुंबई के कांदिवली वेस्‍ट इलाके में स्थित हीरानंदानी टावर्स में आग लगने की खबर है। गुरुवार दोपहर मिली सूचना के बाद दमकल की आठ गाड़‍ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने की कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि आग बिल्डिंग में 32वें माले पर, दोपहर करीब 1 बजे लगी। इसे ग्रेड 3 कैटेगरी में रखा गया है, जिससे पता चलता है कि हादसा गंभीर है। मौके पर मौजूद मुख्‍य अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जानकारी के आधार पर, भीतर किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है। उन्‍होंने कहा कि इमारत का मुआयना कर लिया गया है। आग बुझाने और लोगों की ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

इस बिल्डिंग में दो बेसमेंट, एक ग्राउंड लेवल और 32 माले हैं। आग फिलहाल 32वें माले तक ही सीमित हैं। घटनास्‍थल के लिए दो एम्‍बुलेंस भी रवाना की गई हैं मगर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बाकी जानकारी की प्रतीक्षा है।