उपनगरीय बांद्रा इलाके में गुरुवार (13 अक्टूबर) को दोपहर एक पांच मंजिला इमारत ध्वस्त हो गया। इस घटना में चार की मौत हो गई है, जबकि दो लड़कियों के फंसे होने की आशंका है। दमकल विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इमारत गिरने से चार लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई। यह इमारत बांद्रा पूर्व में नेशनल स्कूल के निकट बेहरामपदा में अनंत कानेकर मार्ग पर स्थित है।

दमकल सूत्रों ने बताया कि इमारत की पहली मंजिल से लेकर चौथी मंजिल का हिस्सा ढह गया। इसके बाद आसपास के लोगों से पता चला कि उसमें दो लड़कियां फंस गयी हैं। उन्होंने बताया कि मलबा हटाने का काम जारी है। विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।