ऐसा प्रतीत होता है कि यात्रा कार्यक्रम भारतीयों को अधिक लुभा रहे हैं, क्योंकि वर्ष 2016 की पहली छमाही में छुट्टी बिताने के लिए जगह की तलाश करने वाले भारतीयों के आंकड़ों में पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 80 फीसद का इजाफा हुआ है। ग्लोबल सर्च इंजन ‘स्काईस्कैनर’ ने अपने एक अध्ययन में इस बात का खुलासा किया है। अध्ययन में कहा गया है, ‘छुट्टी बिताने के लिए जगहों की तलाश करने वाले लोगों में साल दर साल कुल मिलाकर 80 फीसद का इजाफा हुआ है। जबकि अंतरराष्ट्रीय स्थल अब भी सर्वाधिक तलाशे जा रहे हैं। स्काईस्कैनर ने 2015 की तुलना में 2016 की पहली छमाही में घरेलू यात्रा स्थलों की खोज में 11.89 फीसद का इजाफा पाया है।’

2015 की तुलना में भारतीयों के यात्रा तौर तरीकों के संबंध में बारीक परख दर्शाने के लिए स्काईस्कैनर ने पिछले छह महीनों (जनवरी से जून 2016 तक) के यात्रा आंकड़ों का संचयन किया है। इसमें आगे यह कहा गया है कि 2015 की तुलना में पहली छमाही में छुट्टी बिताने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्थलों में दिलचस्पी की संभावना बरकरार रखते हुए अमेरिका 8.42 फीसद इजाफे के साथ भारतीयों के बीच सबसे पसंदीदा स्थल बना रहा। इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (4.83 फीसद) और ब्रिटेन (4.33 फीसद) आते हैं।

स्काईस्कैनर इंडिया की ग्रोथ मैनेजर रेशमी रॉय ने बताया, ‘भारतीय पर्यटक अब अधिक जानकार और यात्रा विकल्पों को लेकर जागरूक हो रहे हैं। विकल्पों और पेशकशों की बहुलता के बीच हमारा ध्येय बड़े स्तर पर उपभोक्ताओं के संबंध में बेहतर जानकारी हासिल करने के मकसद से यात्रा चयन में बदलाव को चिन्हित करना था।’