महाराष्ट्र के पालघर जिले में भारी मात्रा विस्फोटक मिले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच एटीएस को सौंप दी गई है। गुरुवार (27 अक्टूबर) को पालघर के एक इलाके से करीब 10 से 15 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है। एटीएस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने समूचे इलाके को घेर लिया है।