मुंबई के कांदिवली इलाके से पुलिस की लापरवाही का एक मामला सामने आया है। यहां उत्तम खैतापुर नाम के एक शख्स को पुलिस ने इस तरह पीटा की उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार रात करीब 8 बजे की है और पुलिस का कहना है कि उत्तम सड़क किनारे शराब पी रहा था। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने बेरहमी से उत्तम के सिर पर डंडे मारे जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। परिवार ने पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक 40 साल का उत्तम कांदिवली के दामू नगर इलाके में सड़क किनारे दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। बाइक पर गस्त लगा रहे 2 पुलिस वालों ने इन शराबियों को भगाने के लिए उनकी पिटाई करनी चाही। कुछ लोग तो भाग गए लेकिन एक शख्स की पिटाई से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए उत्तम की पत्नी ने बताया, “वह 7:30 बजे शराब पीने गया था और उसके साथ 3 लोग और भी थे। पुलिस के आने पर दूसरे लोग तो भाग गए मगर पुलिस ने उत्तम को पकड़ लिया। पुलिस ने उसे इतना मारा कि उसकी जान चली गई।”

परिवार का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी हवलदार को भागने में भी मदद की है। नाराज परिजनों ने रात में अस्पताल के बाहर हंगामा किया। परिवार वाले चाहते हैं कि हवलदार के खिलाफ सख्स कार्रवाई की जाए। इस मामले में पुलिस को जवाब देते नहीं बन रहा। उनका कहना है कि जांच के बाद ही उत्तम की मौत का कारण पता लग पाएगा। नीचे देखें वीडियो:

Read Also: Video: बेटा लेता रहा 80 वर्षीय मां की जान, बहू ने किया वीडियो बनाने का काम