महाराष्ट्र कैबिनेट में हुए फेरबदल के बाद कद घटाए जाने से नाराज पंकजा मुंडे द्वारा सोशल साइट पर वर्ल्ड वॉटर लीडर समिट में नहीं जाने संबंधी ट्वीट के जवाब में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने उन्हें (पंकजा मुंडे को) अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने को कहा है।

ज्ञात हो कि देवेंद्र फड़नवीस ने राज्य के दो सबसे ताकतवर मंत्री पंकजा मुंडे और विनोद तावड़े से उनके एक-एक मंत्रालय छीन लिए हैं। विनोद तावड़े जो कि फर्जी डिग्री विवाद में घिरे थे, से स्वास्थ शिक्षा मंत्रालय, जबकि चिक्की घोटाले विवाद में फंसी पंकजा मुंडे से जल संसाधन मंत्रालय का प्रभार ले लिया गया है।

पंकजा मुंडे ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था कि, ‘सिंगापुर में हो रहे वर्ल्ड वॉटर लीडर समिट में मुझे हिस्सा लेना था, लेकिन चूंकि मेरा मंत्रालय हटा लिया गया है इसलिए अब मैं इस समिट में हिस्सा नहीं ले रही हूं’।

Read Also: महाराष्ट्र कैबिनेट: देवेंद्र फड़णवीस ने कतरे मुंडे-तावड़े के पर, नाराज पंकजा नहीं जाएंगी विदेश-यात्रा पर