जोनाह हिल और एम्मा स्टोन के साथ निर्देशक कैरी फुकुनागा की अगली टीवी श्रंखला की खूब चर्चा हो रही है और निर्देशक ने खुलासा किया है कि तीनों ने इस शो को बनाने का फैसला शराब पीने के दौरान किया था। ‘‘मैनियाक’’ आगामी अमेरिकी टेलीविजन सीरीज है जिसका निर्देशन कैरी ने किया है और इसमें मुख्य भूमिकाओं में जोनाह और एम्मा हैं। 39 वर्षीय एमी पुरस्कार विजेता ने एम्मा के समक्ष यह शो करने का विचार उस समय रखा था जब वे दोनों शराब पी रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में एम्मा और जोनाह के साथ काम करना चाहता था। यह एक रात की बात है जब मैं एम्मा के साथ शराब पी रहा था और मैंने उनसे कहा कि मैं वास्तव में आपके साथ एक शो बनाना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘‘उसके बाद एम्मा ने कहा कि मै हमेशा से जोनाह के साथ काम करना चाहती थी। इसके बाद हम जोनाह के घर पर गये और फिर हमने बैठकर शराब पी। इसके बाद हम सभी शो पर काम करने के लिए सहमत हो गये।’