भारत के सबसे रईस म्यूनिसिपल बोर्ड ने प्रॉपर्टी टैक्स चोरी करने वालों पर लगाम लगाने के लिए एक नया प्लान बनाया है। बृहन्नमुंबई नगर पालिका (BMC) ने फैसला किया है कि अब जो कोई भी प्रॉपर्टी टैक्स देने में लापरवाही करेगा या वक्त पर टैक्स नहीं भरेगा उसके घर से कीमती सामन को उठा लिया जाएगा। जिसमें कंप्यूटर, फर्नीचर, सोफा, टीवी, फ्रिज, एसी और भी बाकी कई सामान शामिल हैं। BMC ने अपनी इस नई नीति के बारे में मंगलवार (2 अगस्त) को बताया। BMC हर साल मई में एक लिस्ट जारी करती है। इसमें बताया जाता है कि किसको कितना प्रॉपर्टी टैक्स देना है। यह टैक्स दो किश्तों में देना होता है। इसका 50 प्रतिशत हिस्सा अगस्त में देना होता है और बाकी आधा दिसंबर में, लेकिन लोग ज्यादातर वक्त पर टैक्स नहीं देते।

कोर्ट के फैसले की वजह से लाना पड़ा नया प्लान: अबतक BMC टैक्स ना देने वालों पर भारी भरकम जुर्माना लगा दिया करता था। हाल ही के एक केस में सुनवाई करते वक्त बॉम्बे हाई कोर्ट ने BMC को ऐसा करने से मना कर दिया। ऐसे में BMC ने यह नया तरीका निकाल लिया। नए प्लान के मुताबिक, वक्त पर टैक्स ना देने पर कॉर्पोरेशन पानी का कनैक्शन भी काट सकता है। ऐसा वह तब करेगा जब लास्ट डेट निकलने के 3 हफ्ते बाद भी टैक्स जमा नहीं करवाया गया होगा। BMC के कमिश्नर अजय मेहता ने इस फैसले को लेते हुए एक सर्कुलर भी जारी कर दिया है। अजय मेहता ने बताया कि अगर हालात ज्यादा ही बिगड़ते हैं तो वे लोग टैक्स ना भरने वाले की प्रॉपर्टी को नीलाम भी कर देंगे।

BMC टैक्स की चोरी करने वालों से बहुत परेशान है। आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में ऐसे 120 डिफॉल्टर के नाम सामने आए थे जिन्होंने उन्हें 524 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया था।