मुंबई-गोवा हाईवे पर एक पुल टूटकर गिर गया है। इसके गिरने से वहां ट्रेफिक की स्थिति बेहाल हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुल का 80 प्रतिशत हिस्सा ढह गया है। पुल ने नीचे सावित्री नदी बहती है। लोगों का कहना है कि कुछ गाड़ियां नदी में गिर गई थीं। हादसे में दो बसों के गायब होने की खबर है। जिसमें लगभग 22 लोग सवार थे। जानकारों के मुताबिक, यह पुल बाढ़ की वजह से ढहा है। सावित्री नदी में बाढ़ का पानी आने से पुल को नुकसान पहुंचा। सावित्री नदी में ज्यादा पानी लगातार हो रही बरसात की वजह से आया था।
पुराना वाला गिरा: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने ट्वीट करके मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वहां दो पुल थे। उनमें से एक को हाल ही में बनाया गया था और दूसरा अंग्रेजों के जमाने का था। अंग्रेजों के वक्त में बना पुल ही टूटा है।
Mumbai-Goa highway bridge collapse: 2 buses with 22 people onboard, missing, says Raigad ASP Sanjay Patil.
— ANI (@ANI) August 3, 2016
There were 2 parallel bridges : one is a new bridge and one constructed during the British era.
The old one got collapsed.— Devendra Fadnavis (Modi Ka Parivar) (@Dev_Fadnavis) August 2, 2016
Traffic on highway is stopped. Administration is ascertaining strength & stability of new bridge.
Once confirmed, traffic will be resumed.— Devendra Fadnavis (Modi Ka Parivar) (@Dev_Fadnavis) August 2, 2016
