Live Updates
बीएमसी की 227 सीटों के लिए मंगलवार (21 फरवरी) को वोटिंग हुई थी। यह बीएमसी चुनाव इसलिए ख़ास रहा क्योंकि शिवसेना और बीजेपी ने अपनी 25 साल पुरानी दोस्ती को तोड़कर ये चुनाव अलग-अलग लड़ा। इसलिए ये चुनाव सीएम देवेन्द्र फड़नवीस और शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे दोनों के लिए अहम माना जा रहा था।
4 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार, शिवसेना 84 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी थी। वहीं बीजेपी 80 सीटों पर कब्जा कर चुकी थी।
बीजेपी के 81 उम्मीदवार जीते: आशीष शेलार
बीएमसी चुनाव पर सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करके कहा है कि शिव सेना और भाजपा को एक हो जाना चाहिए क्योंकि दोनों में हिंदूत्व के खून का रिश्ता है। सुब्रमण्यम स्वामी ने दोनों को साथ लाने के लिए काम करने की भी बात भी कही।
बीएमसी चुनाव पर भाजपा नेता नितिन गडकरी ने दी मुख्यमंत्री फडनवीस और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।
लालबाग-परेल की 7 सीट में से 6 जगहों पर शिवसेना के उम्मीदवार की जीत हुई है।
जश्न के दौरान शिवसेना पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के घर के बाहर पेड़ पर पटाखों की वजह से लगी आग।
मुंबई में बीजेपी नेता राज पुरोहित के बेटे आकाश पुरोहित जीते
पूर्व मेयर और शिवसेना की विशाखा राउत ने एमएनएस की स्वप्ना देशपांडे को हराया।
2.30 बजे तक के रुझानों में भाजपा (73)और शिव सेना (93) आगे हैं।
बीएमसी चुनाव में बीजेपी को झटका लगा है पूर्व विधायक मंगेश सांगले को शिवसेना के उपेंद्र सावंत ने हराया।
BMC चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट किया है कि – ‘नतीजे बताते हैं कि मुंबईकर सड़कों पर गड्ढे, पानी, मलेरिया और वाटर टैंकरों से खुश हैं.’
बांद्रा ईस्ट के भारत नगर से शिवसेना के उम्मीदवार हाजी मोहम्मद हलिम खान जीते
लालबाग-परेल की 7 सीट में से 6 जगहों पर शिवसेना विजयी
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम: अगर वरिष्ठ नेता प्रचार करते तो नतीजे अलग होते
1 .50 बजे भाजपा ने 35 सीटों पर तो वहीं शिवसेना ने 59 सीटों जीत दर्ज की हैं।
कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के कारण संजय निरुपम ने इस्तीफा दे दिया है।
घाटकोपर से बीजेपी के पराग शाह जीते
कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए संजय निरुपम जिम्मेदार: नारायण राणे
बीजेपी से नहीं होगा गठबंधन -संजय राउत
1 .08 बजे तक शिवसेना 87 सीटों पर आगे चल रही थी। वहीं बीजेपी 44 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी। कांग्रेस – 21 सीटों पर , MNS – 10 और एनसीपी पांच सीटों पर आगे चल रही थी।
बीजेपी के आशीष सेलार के भाई विनोद सेलार वार्ड नंबर 51 से चुनाव हारे
शिवसेना के मेयर एचएस पाटिल की हार
सोलापुर म्यूनिसिपल चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी 5 सीटें जीतने में कामयाब रही हैं
अभी तक शिवसेना के 5, भाजपा के 2 और कांग्रेस के एक उम्मीदवार को जीत मिली है।
12.50बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक, शिवसेना 85 सीटों पर आगे चल रही थी। व
12.40बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक, शिवसेना 84 सीटों पर आगे चल रही थी। वहीं बीजेपी 52 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी। कांग्रेस – 18 सीटों पर , MNS – 10 और एनसीपी पांच सीटों पर आगे चल रही थी।
किरीट सोमैया का बेटे नेल सोमैया वार्ड नं 108 से जीत गए हैं।
12.33बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक, शिवसेना 82 सीटों पर आगे चल रही थी। वहीं बीजेपी 52 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी। कांग्रेस – 18 सीटों पर , MNS – 10 और एनसीपी पांच सीटों पर आगे चल रही थी।
शिवसेना की पूर्व मेयर श्रद्धा जाधव लगातार चौथी बार चुनाव जीती हैं।
