महाराष्ट्र के एक बीजेपी विधायक की पत्नी ने गिफ्ट में मिली Lamborghini कार को मंगलवार (30 अगस्त) को एक ऑटो में दे मारा। दरअसल, यह गाड़ी महाराष्ट्र के मीरा-भायडंर इलाके से बीजेपी विधायक नरेंद्र मेहता की है। उन्होंने यह गाड़ी शनिवार (27 अगस्त) को अपनी पत्नी सुमन को गिफ्ट में दी थी। इस गाड़ी की कीमत 5.5 करोड़ बताई जा रही है। अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सुमन गाड़ी को लेकर अपने स्कूल Seven Eleven Academy से बाहर निकली ही थीं कि यह हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ही पूरी घटना की वीडियो बना ली थी। खबर के मुताबिक, गाड़ी विधायक की पत्नी सुमन ही चला रही थीं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी स्कूल के गेट से बाहर आई ही थी कि सुमन ने उसपर अपना कंट्रोल खो दिया। इसके बाद गाड़ी सामने स्टेशनरी की दुकान पर खड़े एक ऑटो रिक्शा में जा लगी। गाड़ी की टक्कर की वजह से ऑटो की टेललाइट और बॉडी की दूसरे पार्ट्स टूट गए। इसपर ऑटो ड्राइवर चिल्लाने लगा। सुमन डर गईं और गाड़ी से उतरकर बाहर नहीं आईं। तब ही गाड़ी की साइड सीट पर मौजूद मेहता ने गाड़ी से बाहर आकर स्थिति को काबू में किया।
मेहता ने बाद में अपनी पत्नी का पक्ष लेते हुए कहा कि सुमन को ड्राइविंग का 18 साल का एक्सपीरियंस है और वह ऑडी और उस जैसी कई महंगी गाड़ियां चलाती रहती हैं। मेहता ने बताया कि गाड़ी के अगले हिस्से ने ऑटो को छुआ था। मेहता ने ऑटो वाले को हुए नुकसान के पैसे दे दिए थे। इस वजह से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई। देखिए वीडियो-
सोर्स- यूट्यूब</strong>
