यहां के भिवंडी में एक युवती की हत्या के मामले में होटल कारोबारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गणेशपुरी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक कुंदन जाधव ने सोमवार (29 अगस्त) को बताया कि अब्दुल्ला मोहिद्दीन मालबारी (36) सिद्देश कादिर मालबारी (37) और अली हसन महबूब हसन (26) को बीती रात गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि 27 अगस्त को अकलोली में वज्रेश्वरी और गणेशपुरी के बीच बाइपास से लगती झाड़ियों में 26 वर्षीय एक युवती का शव बरामद हुआ था। इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया कि महिला का कत्ल (भिवंडी के) अकलोली में हुआ था। उसकी शिनाख्त यासमीन अब्दुल्ला मालबारी के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी होटल कारोबारी अब्दुल्ला मोहिद्दीन ने मृतका से शादी की थी। यासमीन उसकी दूसरी पत्नी थी। आरोपी उसकी लगातार की मांगों से ऊब गया था और फिर उसने उसकी हत्या करने की साजिश रची।