महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने गुस्से में अपनी छह साल की बच्ची के गले में प्याज घुसा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बच्ची की गलती केवल इतनी थी कि वह अपने पिता को 1 से 15 तक सही तरीके से गिनती नहीं सुना पाई। बच्ची की मौत के बाद पिता ने उसे गांव में ही दफना दिया। घटना 9 जुलाई की है। बच्ची का परिवार जिले के बेलापुर गांव में रहता है।
Read Also: बेटी का फोन बिजी मिला तो बाप को आया गुस्सा, काट दिया गला, तलवार से किए 30 वार
घटना की जानकारी उस वक्त सामने आई जब बच्ची की मां हिम्मत दिखाते हुए पुलिस स्टेशन पहुंची। मंगलवार सुबह पिता संजय कुटे को गिरफ्तार कर लिया गया। बच्ची गांव में जिला परिषद स्कूल की पहली क्लास की छात्रा थी। उसका एडमिशन इसी महीने करवाया गया था।
Read Also: जूते का लालच देकर पिता ने 6 साल की बेटी को नदी में फेंका, 11 घंटे तक पौधों के सहारे लटकी रही
पुलिस के मुताबिक कुटे अपनी बेटी भारती को शनिवार रात को पढ़ा रहा था। भारती उस वक्त 1 से 15 तक गिनती याद कर रही थी। उस वक्त भारती 11 के बाद 12 बोलना भूल गई और सीधे 13 बोल दिया। इस पर भारती के पिता को गुस्सा आ गया, उसने उसे थप्पड़ मारा। जब भारती रोने लगी तो उसने उसके गले में घुसा दिया। प्याज उसके गले में काफी अंदर तक चला गया। जिसके बाद भारती सांस नहीं ले पा रही थी और वह बेहोश हो गई। उसके बाद उसे बजाज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।