उपनगर मलवानी में एक नाबालिग लड़की का कथित तौर पर बलात्कार करने और फिर उसकी हत्या करने वाले एक युवक को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि मलवानी के पटेलवाड़ी में रहने वाली सात साल की लड़की 23 मई को लापता हो गई थी और उसी रात आईएनएस हमला इलाके में एक नाले के पास उसका शव पड़ा मिला था। डाक्टरी जांच से पता चला था कि उसके साथ बलात्कार कर उसकी हत्या की गई थी।
पुलिस ने आसपास के इलाके में कुछ व्यक्तियों की शिनाख्त की और उनके रक्त के नमूने डीएनए विश्लेषण के लिए फारेंसिक लैब को भेजे थे।एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें एफएसएल रिपोर्ट कल प्राप्त हुई और लड़की के कपड़ों पर पाए गए रक्त से सादलू सरोज के रक्त का डीएनए प्रोफाइल मेल खा गया।’’ उसी इलाके में रहने वाले सरोज को कल रात गिरफ्तार किया गया। एक अदालत ने आज उसे 11 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।