महाराष्ट्र में 984 स्नातक और पांच एमफिल डिग्री धारियों ने हमाल कुली के पांच पदों के लिए आवेदन दिया है जबकि इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मात्र चौथी पास है। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के सचिव राजेंद्र मंगरूलकर ने सोमवार को कहा, ‘‘हमाल के पांच पदों के लिए 2424 उम्मीदवारों के आवेदश मिले हैं। इनमें पांच एमफिल डिग्रीधारी, नौ पीजी डिप्लोमा धारी, 109 डिप्लोमा धारी और 253 पीजी डिग्री धारी हैं। ’’ उन्होंने बताया कि इस चतुर्थ वर्गीय पद के लिए परीक्षा अगस्त में होने की संभावना है। आवेदकों के बीच 984 स्नातक, 605 बारहवीं पास, 282 दसवीं पास और 177 कक्षा दस से कम पढ़े लिखे हैं। आयोग ने दिसंबर, 2015 में इन पदों के लिए इश्तहार दिया था। उसकी उम्रसीमा 18-33 साल है। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों की भाषाई योग्यता एवं मूल गणित कौशल को परखा जाएगा
कुली बनने के लिए 984 ग्रजुएट और 5 एम फिल ने दिया आवेदन
आवेदकों के बीच 984 स्नातक, 605 बारहवीं पास, 282 दसवीं पास और 177 कक्षा दस से कम पढ़े लिखे हैं।
Written by भाषा
मुम्बई

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मुंबई समाचार (Mumbai News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 20-06-2016 at 20:44 IST