अज्ञात लोगों ने यहां के करावले गांव में कथित रूप से कुल्हाड़ी से काटकर एक परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी। जोन-4 :उल्हासनगर: के पुलिस उपायुक्त सुनील भारद्वाज ने कहा कि घटना कल रात मलंगाड पहाड़ी इलाके में हुई जहां परिवार रहता था। परिवार के घर के आसपास कोई दूसरा घर नहीं था। पुलिस को यह डकैती और हत्या का मामला लग रहा है।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान शंकर नामदेव भंडारी :60:, फसुबाई शंकर भंडारी :52: और सनी भंडारी :22: के रूप में हुई है। परिवार के दो लोग उस समय घर में ना होने के कारण बच गए। परिवार डेरी का व्यापार करता था। पुलिस ने हत्यारों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस ने आईपीसी की धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया है। घटना का पता आज सुबह चला जब इलाके के लोगों ने परिवार के किसी भी व्यक्ति को ना देखने पर उनके बारे में पूछताछ की और फिर उन्हें मृत पाया।