Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर जरूर ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनसे लगता है कि मौनी अमावस्या के दिन एक नहीं दो भगदड़ मची थीं। दावा तो यहां तक हुआ है कि दूसरी भगदड़ में भी 4 से 5 लोगों की मौत हुई। अब डीआईजी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अगर एक नहीं दो ऐसी घटनाएं हुई होंगी, तो उसकी जांच होगी। मौत का आधिकारिक आंकड़ा भी जल्द ही जारी किया जाएगा।
डीआईजी वैभव कृष्णा ने क्या कहा?
डीआईजी कुंभ वैभव कृष्णा ने कहा कि जो भी फुटेज सामने आए हैं, उनकी विस्तृत जांच की जाएगी। मौके पर जो कैमरे लगे थे, उनकी भी मदद ली जाएगी। अब यह बयान मायने रखता है क्योंकि इससे पहले तक प्रशासन दूसरी भगदड़ की बात को स्वीकार नहीं कर रहा था। सबसे पहले कुछ दुकानदारों ने ही भगदड़ को लेकर जानकारी दी थी।
मौत का आधिकारिक आंकड़ा कितना?
वैसे एक तरफ अगर दूसरी भगदड़ को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है, इसके ऊपर कितने लोगों की जान गई, इसे लेकर भी आंकड़ा नहीं आया है। प्रशासन मानकर चल रहा है कि 30 लोगों की ही मौत हुई है। लेकिन अब डीआईजी कह रहे हैं कि आज शनिवार को इसे लेकर भी आधिकारिक आंकड़ा जारी किया जाएगा। वैसे इंडियन एक्सप्रेस ने तो कई चश्मदीदों से बात की थी, उससे पता चला कि मौके पर काफी अफरा-तफरी का माहौल था।
स्थानीयों ने भगदड़ पर क्या बताया?
राजू निशाद नाम के दुकानदार ने कहा कि सुबह साढ़े छह बजे के करीब मैंने सेक्टर 21 की क्रॉसिंग पर जबरदस्त भीड़ देखी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दो दिशाओं से भीड़ आ रही थी। कुछ दूसरे लोगों ने भी ऐसी ही स्थिति के बारे में बताया। उनके मुताबिक वहां इतनी स्थिति बिगड़ चुकी थी कि लोग एक दूसरे के ऊपर गिरते रहे। अभी के लिए मृतकों के परिवार को सरकार की तरफ से 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। कुंभ से जुड़ी और खबरों के लिए यहां क्लिक करें