प्रयागराज के महाकुंभ मेले में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर होने वाले दूसरे शाही स्नान को लेकर यूपी सरकार अलर्ट है। यूपी सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मौनी अमावस्या पर महाकुंभ क्षेत्र को नो-व्हीकल और नो-VIP जोन घोषित करने से लेकर किसी भी सुरक्षा मुद्दे या भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए योजना तैयार कर व्यापक व्यवस्था की गई है।
इसका मतलब ये है कि मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ एरिया में गणमान्य व्यक्तियों के लिए कोई VIP प्रोटोकॉल या श्रद्धालुओं सहित किसी भी श्रद्धालु के लिए पास प्रणाली नहीं होगी। इसके अलावा वाहनों को पहले से तय किए गए निर्धारित पार्किंग स्थल से आगे जाने की इजाजत नहीं होगी।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि मौनी अमावस्या के मौके पर मूवमेंट को आसान बनाने के लिए पंटून पुलों पर वन-वे ट्रैफिक होगा या फिर उन्हें बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि अखाड़ों को भी उन्हें आवंटित विशिष्ट स्लॉट के आधार पर एंट्री और एग्जिट की अनुमति दी जाएगी।
Mahakumbh Mela 2025: कितने वर्ष बाद महाकुंभ लगता है?
महाकुंभ में 27 से 30 जनवरी तक वाहनों की मूवमेंट बैन
डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) वैभव कृष्ण ने कहा कि हमने जोनल सिस्टम बनाया है। इसके अनुसार अरैल की तरफ से आने वाले लोग अरैल घाट पर स्नान करें और झूसी की तरफ से आने वाले लोग झूसी घाट पर स्नान करें। इसी तरह अन्य घाटों के लिए ऐसी ही व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी से 30 जनवरी तक कुंभ एरिया में वाहनों की मूवमेंट को इजाजत नहीं होगी। इन दिनों में कोई भी VIP प्रोटोकॉल फॉलो नहीं किया जाएगा।
मौनी अमावस्या के मौके पर करीब 13 अखाड़ों के साधू 29 जनवरी को शाही या अमृत स्नान करेंगे। उनके लिए संगम क्षेत्र में उनके लिए विशेष एंट्री और एग्जिट रूट निर्धारित किए गए हैं। एंट्री एवं एग्जिट रूट का उचित तरीके से पालन सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात किया गया है।
मौनी अमावस्या के लिए रेलवे ने भी बनाया प्लान
राज्य सरकार के निवेदन पर रेलवे ने भी मौनी अमावस्या के लिए ट्रेनों की मूवमेंट से जुड़ा स्पेशल प्लान शुरू किया है। इस मौके पर प्रयागराज के नौ रेलवे स्टेशनों से 150 ट्रेनों का संचालन करने का प्लान है। द इंडियन एक्सप्रेस को पता चला है कि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज से हर चार मिनट पर एक ट्रेन चलाई जाएगी।
डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) वैभव कृष्ण ने बताया कि मौनी अमावस्या पर करीब 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद है और उनमें से 10-20 लाख लोग ट्रेनों से यात्रा करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज के अलावा मौनी अमावस्या के दिन अयोध्या, वाराणसी और अन्य धार्मिक शहरों को भी अलर्ट पर रखा गया है। यहां भी तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
कांग्रेस बोली- दो फरवरी तक बंद की जाए VIP एंट्री
कांग्रेस पार्टी के सांसद उज्जवल रमन सिंह ने योगी सरकार पर कुंभ में साधुओं, कल्पवासियों और अन्य श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को अपनी गलतियों से सीखना चाहिए और मौनी अमावस्या की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मौनी अमावस्या पर भीड़ चार गुना बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि दो फरवरी बसंत पंचमी तक वीआईपी एंट्री बंद कर देनी चाहिए।