Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने सतारा के जिलाधिकारी (DM of Satara) से प्रतापगढ़ किले (Pratapa garh Fort) में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chatrapati Shivaji Maharaj) की बिजौर के सेनापति अफजल खान (Afzal Khan) की हत्या के सीन वाली मूर्ति (Statue) स्थापित करने का एक प्रस्ताव देने की मांग की है। पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा (Tourism Minister Mangal Prabhat Lodha) ने मंगलवार को सतारा जिले के कलेक्टर को पत्र लिखकर किले पर प्रतिमा लगाने के साथ ही लाइट एंड साउंड शो लगाने के लिए तत्काल प्रभाव से प्रस्ताव मांगा है।

मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगलों से अपने दम पर लोहा लिया था और तत्कालीन मुगल सम्राट औरंगजेब को अपनी बहादुरी से हैरत में डाल दिया था। शिवाजी ने नवंबर 1659 में पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित किले के तल पर बीजापुर के आदिलशाही वंश के एक सेनापति अफजल खान की हत्या कर दी थी। अफजल खान ने मराठा राज्य पर हमला करने की जुर्रत दिखाई थी जिसका बदला शिवाजी ने उसकी हत्या करके चुकाया था।

10 नवंबर को ढहा दिया गया था अफजल खान का मकबरा

इसके पहले 10 नवंबर को महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सतारा जिला प्रशासन ने बीजापुर के आदिल शाही वंश के सेनापति अफजल खान के मकबरे के पास सरकारी जमीन पर बने अवैध ढांचों को ढहा दिया गया था। इसके पहले बॉम्‍बे हाइकोर्ट ने साल 2017 में महाराष्ट्र सरकार को अवैध ढांचा गिराने की चेतावनी दी थी लेकिन तब से अभी तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया था। बॉम्बे हाईकोर्ट के इसी फैसले के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने बीते 10 नवंबर को सरकारी जमीन पर बने अवैध ढांचों को ढहा दिया।

अफजल खान की कब्र पर है विवाद

अफजल खान की कब्र को लेकर साल 2000 से विवाद है। ये विवाद साल 2000 सामने आया जब कुछ मुस्लिम धर्म के लोगों ने इस कब्र पर दावा करते हुए वहां पर एक शेल्टर बनाने का निर्णय किया। इसके बाद बीते 20-20 सालों के दौरान यहां पर धीरे- धीरे अफजल खान की कब्र के चारो ओर एक स्थाई निर्माण खड़ा कर दिया गया। बताया जाता है कि पहले यहां पर अफजल की कब्र पर एसबेस्टस की पतली शीट की छत बनाई गई थी और इसके भीतर मुस्लिमों के लिए स्पेशल सुविधाओं वाले कमरे तैयार किए गए थे।