मद्रास हाई कोर्ट को छह नए न्यायाधीश मिलने वाले हैं। मद्रास हाई कोर्ट के प्रमुख न्यायाधीश संजय किशन कौल की अगुआई में कॉलेजियम ने छह नामों की सिफारिश की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी। सूत्रों ने बताया कि कलैयारासन, गोकुलदास, भारतीदासन, एस सुंदर, एम वी मुरलीधरन और डी कृष्णकुमार नए न्यायाधीश होंगे। इस सभी ने बुधवार को अदालत में देवनागरी में हस्ताक्षर किया जो नियुक्ति से पहले किया जाना अनिवार्य है। वकीलों के एक धड़े द्वारा जाति आधारित भर्ती की मांग को लेकर आंदोलन किए जाने के कारण मद्रास हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति में देरी हुई थी।