राजीव गांधी आवास योजना के तहत आवंटित किये जाने वाले मकानों की लॉटरी में भेदभाव किये जाने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने स्थानीय नगर निगम में प्रतिपक्ष के नेता के साथ-साथ नगर निकाय के एक अधिकारी की भी कथित तौर पर चप्पल से पिटाई कर दी। इस घटना के सिलसिले में महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि ग्वालियर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित और राजीव गांधी आवास योजना के नोडल अधिकारी पवन सिंघल पर हमला करने के मामले में लीला जाटव (35) नाम की महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह घटना बृहस्पतिवार की है। उन्होंने कहा कि उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

दीक्षित ने कहा, ‘‘ आवास आवंटन के दौरान कुछ महिलाएं नगर निगम अधिकारियों से अभद्र व्यवहार कर रही थीं। मैनें समझाना चाहा तो पीछे से मुझे चप्पल मार दी।’’ वहीं, ंिसघल ने कहा, ‘‘आवास आवंटन में कुछ महिलाओं को मनचाहे स्थान पर मकान नहीं मिला, जिससे वे भड़क गईं और मारपीट कर दी। उन्होंने कुछ सामान भी तोड़ दिये।’’ उल्लेखनीय है कि नगर निगम की इस योजना के तहत 3.5 लाख रुपए का मकान डेढ़ लाख रुपए में उन लोगों को दिया जाता है, जो मलिन बस्तियों में रहते हैं और उनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम है।