मध्य प्रदेश के भिंड में एक हादसे में एक महिला के हाथों एक बछड़े की मौत हो गई। इसके बाद भिंड की स्थानीय पंचायत ने महिला को भीख मांगने और उससे इकट्ठा हुए पैसे से गंगा स्नान करने का फैसला सुनाया है। मान्यताओं के मताबिक अगर किसी शख्स की वजह से गाय की मौत हो जाती है तो उसे गंगा स्नान कर अपने पाप का प्रायश्चित करना पड़ता है। उम्र के 5वें दशक में प्रवेश कर चुकी कमला श्रीवास भिंड में रहती है। महिला का कहना है कि शुक्रवार 1 सितंबर की सुबह वो बछड़े को अपनी मां से अलग करने की कोशिश कर रही थी तभी एक रस्सी बछड़े के गर्दन में लिपट गई। इस दौरान बछड़े की मौत हो गई। बछड़े की मौत की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। बछड़े की मौत की ये घटना सुबह 6 बजे की थी। उसी दिन 10 बजे ही नाई समुदाय की पंचायत बैठी और महिला को बगल के गांव में 7 दिनों तक भीख मांगने और उस पैसे से गंगा स्नान करने का फरमान सुनाया। पंचायत ने महिला को तुरंत गांव छोड़ने का आदेश दिया।
स्थानीय पार्षद मुकेश गर्ग, जिसके इलाके में महिला का घर है, ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उसने पंचायत द्वारा सुनाये गये इस फैसले का विरोध किया था, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। पार्षद का कहना है कि बछड़ा उसी महिला का था और उसकी मौत दुखद है लेकिन ये एक हादसा था ना जानबूझ कर अंजाम दी गई वारदात। मुकेश गर्ग ने कहा कि पंचायत द्वारा सजा सुनाये जाने के 24 घंटे गुजर जाने के बाद भी महिला वापस नहीं लौटी है।