वैसे तो लोग शादी में जाने के लिए सिर्फ निमंत्रण पत्र लेकर ही शादी में मौजूद होते हैं लेकिन एक अनोखा किस्सा सामने आया है जहां पर शादी समारोह में शरीक होने के लिए अतिथियों को शपथ पत्र भरना पड़ेगा। जो व्यक्ति शपथ पत्र भरेगा वही शादी में शामिल हो पाएगा। बिना शपथ पत्र भरे अतिथियों को शादी समारोह का हिस्सा बनने की इजाजत नहीं मिलेगी। यह मामला मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले का है। पुरानी टेहरी टीकमगढ़ के रहने वाले श्रीमान मनोहर सिंह ठाकुर जो कि शादी समारोह के संयोजक है उन्होंने अपने भतीजे कुंवर राहुल सिंह के विवाह के लिए इस प्रकार का अनोखा प्रस्ताव अतिथियों के सामने रखा है।
शादी समारोह के प्रतिभोज में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र जारी किया गया है, जिसमें अतिथियों को समारोह का हिस्सा बनने से पहले शपथ पत्र को भरकर जमा कराना होगा। जो भी अतिथि इस शपथ पत्र को जमा कराएगा उसे शादी समारोह को हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।
बता दें कि इस शपथ पत्र में मुख्य रूप से तीन बातों पर फोकस किया गया है। इसमें अतिथियों को शपथ लेनी होगी कि वे आयोजित भोज में किसी प्रकार का नशा किए बिना अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। दूसरी शपथ यह होगी कि अतिथि इस समारोह में किसी भी तरह के घातक हथियार नहीं लेकर आएंगे और तीसरी शपथ के मुताबिक अतिथि इस शुभ विवाह समारोह में किसी भी प्रकार की निंदनीय हरकत नहीं करेंगे और कार्यक्रम की गरिमा को बनाए रखने में अपना सहयोग देंगें। इन शर्तों को पूरा कनरे वालों को इस समारोह में सम्मिलित किया जाएगा।
मिली खबर के अनुसार यह सब सिर्फ इसलिए किया जा रहा है क्योंकि शादी समारोहों में शराब का वितरण और फायरिंग जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। आए दिन कहीं न कही लोग शराब पीकर शादी समारोह में फायरिंग करते हैं, जिससे काफी नुकसान हो जाता है। वहीं इस शादी समारोह में शपथ पत्र लागू करने के इस अनोखे कदम से इस प्रकार की घटनाओं में काफी कमी आएगी।
