मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक महिला मरीज ने डॉक्टर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि वो टीकमगढ़ नगर स्थित होम्योपैथिक क्लीनिक पर मंगलवार को इलाज कराने के लिए गई थी। जिसके बाद मौका पाते ही डॉक्टर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। महिला के मुताबिक, वो टीकमगढ़ नगर में ही रहती है। कुछ दिनों से उसके बाल काफी झड़ रहे थे, जिसको लेकर वो डॉ. जैन के क्लीनिक पर इलाज के लिए गई थी। पीड़ित के मुताबिक, पहले तो डॉक्टर ने उससे कहा कि तुम दिखने में काफी दुबली-पतली हो मैं तुम्हारा इलाज करके हिष्ट-पुष्ट बना दूंगा, जिसके बाद वो इलाज के लिए मान गई। इतना कहते ही डॉक्टर ने चैलाप ले लिया और उसके शर्ट के बटन खोलकर छेड़छाड़ शुरु कर दी। हालांकि, महिला किसी तरह वहां से बचकर भाग निकली।
महिला ने घर पहुंच कर घरवालों को आपबीती सुनाई। फिर घर वालों की मदद से महिला ने डॉक्टर जैन के खिलाफ पुलिस थाने में छेड़खानी का मामला दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी डॉक्टर ने अपने बचाव में कुछ कहने से इनकार कर दिया है। इससे साफ हो जाता है कि उसने ये अपराध किया है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर जैन ने अपने क्लीनिक में सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा था, लेकिन घटना के वक्त की कोई फुटेज नहीं रिकार्ड हुई है। बहरहाल, आरोपी को जेल भेजा जा चुका है।
