जिला छतरपुर के हरपालपुर थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने अपने कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ अश्लीलता का मामला दर्ज कराया है। छात्रा हरपालपुर नगर के राजा हरपाल सिंह शासकीय कॉलेज में पढ़ती है। उसने अपने कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनपी निरंजन पर आरोप लगाया है कि काफी समय से उसको कॉल करके परेशान किया जा रहा है। छात्रा ने कहा कि प्राचार्य उसको कॉल करके प्रेम का इजहार और अश्लील बातें किया करता था। जिसको वो काफी समय से बर्दाश्त कर रही थी। लेकिन हद तो तब हो गई जब प्राचार्य ने वैलेंटाइन डे के दिन कॉल करके उससे प्रेम का इजहार किया और उसे काफी परेशान करने लगा। जिससे तंग आकर छात्रा ने हरपालपुर पुलिस थाने में एनपी निरंजन के खिलाफ अश्लीलता के तहत मामला दर्ज करा दिया।

छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य काफी समय से उसके पीछे पड़ा हुआ था। वो फोन पर प्यार भरी और अश्लील बातें किया करता था। लेकिन छात्रा से आज नहीं रहा गया और उसने पुलिस थाने जाकर प्राचार्य के खिलाफ धारा 354 क (4), 509 आईपीसी के तहत मामला दर्ज लिया।