मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक किसान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल किसान अपनी फसल बचाने के लिए कलेक्टर के पास फरियाद लेकर पहुंचा था। 30 साल का किसान शिवपुरी कलेक्टर के पैर पड़ते हुए अपने लिए बिजली का कनेक्शन मांग रहा था। दरअसल उसने कनेक्शन के लिए 5 महीने पहले आवेदन किया था। किसान ने कलेक्टर से 28 दिसंबर को अपनी गुहार लगाई। जिसके बाद जिला कलेक्टर अनुग्रह पी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। किसान का कहना था कि खेत के पास ट्रांसफार्मर की व्यवस्था नहीं होने की वजह से उसकी फसल सूखने की कगार पर है। अगर फसल बर्बाद हुई तो उसका परिवार भूखों मरने के कगार पर पहुंच जाएगा।
किसान अजीत जिले में कोलारस तहसील के अंतर्गत आने वाले रन्नोद गांव का रहने वाला है। अजीत गेहूं की फसल को लेकर जिला कलेक्ट्रेट गया था। वह दोपहर 2 बजे तक अधिकारियों से मिलने के लिए वहां इंतजार करता रहा। बाद में, जब कलेक्टर अपने कार्यालय से बाहर निकलीं, तो वह मैडम के पैरों में गिर गया। किसान ने कहा कि पांच महीने पहले अपने खेत में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए स्थानीय बिजली विभाग को 40,000 रुपये का शुल्क जमा की थी, लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं रखा। जिसके कारण उसकी फसल सूखने की कगार पर है। किसान ने बताया कि वह मदद की गुहार लेकर जिले के कई अधिकारियों के पास गया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों की बिजली संबंधी समस्याओं का त्वरित निपटारे का आदेश दिया था।
वायरल हो रहे वीडियो से पता चल रहा है कि कार्यालय से बाहर निकलती कलेक्टर के पैरों पर किसान अपना सिर रखता हुआ गिड़गिड़ाते हुए कह रहा है, “बहन जी मेरी सुन जाओ’, मगर जिलाधिकारी उसकी बात नहीं सुनती और कार में जाकर बैठ जाती हैं। तभी एक नेता जिलाधिकारी की कार के करीब आता है, तो जिलाधिकारी अपनी कार का कांच खोलती है और वह नेता जिलाधिकारी को पानी संबंधी समस्या बताता है। उस नेता के पीछे खड़ा किसान अजित अपना दुखड़ा सुनाता है, तब कहीं जाकर जिलाधिकारी उसकी बात सुनती है और जांच की बात कहने के बाद आगे बढ़ जाती हैं।