मध्य प्रदेश की खेल एवं युवा विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की एक जनसभा में बोलते-बोलते जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि भगवान करे आपके परिवार के मुखिया को कुछ हो जाए तो हमनें उनकी अंत्येष्टि का भी इंतजाम कर रखा है। यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी की एक सभा में बोल रही थी। वे जनता को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रही थीं। इस दौरान सरकार की बीमा योजनाओं उन्होंने कहा, “आज हम आपकी सिर्फ अभी की बात नहीं सोच रहे पर भगवान करे कि आपके परिवार के मुखिया को कुछ हो जाए…तो उसकी भी व्यवस्था हमने करी है, दो लाख…और चार लाख…उसकी अंत्येष्टि के लिए भी हमने व्यवस्था कर ली है।” बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 60 साल से कम उम्र में परिवार के मुखिया की मौत हो जाने पर दो लाख रुपये और हादसे में किसी की मौत होने पर परिवार को चार लाख रुपये देने की घोषणा की है। मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले इस स्कीम को नागरिकों को लुभाने की योजना कहा जा रहा है।
यशोधरा राजे सिंधिया का ये वीडियो 13 जून का है। इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया दो दिनों के प्रवास पर शिवपुरी आईं थी। इस दौरान मंत्री महोदया सुजवाया गांव में पेड़ के नीचे बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और गांव वालों के साथ चाय की चुस्की ली। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकार उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
बता दें कि यशोधरा राजे सिंधिया इससे पहले भी अपने बयान को लेकर विवादों में रह चुकी हैं। इसी साल फरवरी में कोलारस उपचुनाव के लिए गईं सिंधिया ने जनता से कहा था कि अगर जनता पंजे यानी कांग्रेस को वोट देगी तो बीजेपी उन्हें सुविधाएं क्यों देगी। तब खेल मंत्री ने कहा था, “चूल्हें की योजना आपके पास क्यों नहीं आई, बीजेपी कमल की योजना है, आप पंजे में वोट नहीं दोगे तो आपके पास ये योजना नहीं आएगी, आप कमल को वोट दोगे तो आपके पास ये योजना आएगी। उन्होंने आगे कहा था, “अगर आप लोग पंजे को वोट दोगे तो हम सुविधाएं पंजे को क्यों देंगे, हम पंजे के हाथ से क्यों देंगे आपको चूल्हा।” बता दें कि इसी साल के अंत तक मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने काफी पहले से इसके लिए रणनीति शुरू कर दी है।