मध्‍य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के कलेक्‍टर ने लोगों से वैलेंटाइन डे के दिन माता-पिता की पूजा करने को कहा है। कलेक्‍टर जेके जैन के अनुसार, उन्‍होंने ऐसा कदम युवाओं में उनके माता-पिता के प्रति ‘समर्पण का भाव’ पैदा करने की नीयत से किया है। छिंदवाड़ा के लोगों को संबोधित एक पत्र में जैन ने जिले के युवाओं से 14 फरवरी को ‘माता पिता पूज्‍य दिवस’ के रूप में मनाने को कहा है। जैन ने पत्र में दावा किया कि इसका उद्देश्‍य युवाओं में अपने माता-पिता के लिए श्रद्धा का भाव लाना है। 6 फरवरी को जारी आदेश की कॉपियां सभी सरकारी व प्राइवेट स्‍कूल, कॉलेजों को भेजी गई है। पत्र में कलेक्‍टर की तरफ से कहा गया है कि ‘जिले की सभी शैक्षणिक और सामाजिक संस्‍थाओं में यह कार्यक्रम विशेष रूप से मनाया जाए।’

छिंदवाड़ा कलेक्‍टर ने घर, परिवार, गांव, मोहल्‍लों व शहरों में इस तरह के आयोजनों को बड़े स्‍तर पर करने की अपेक्षा जताई है। कलेक्‍टर ने कहा, ”मैंने युवाओं को विशेष रूप से कहा है कि वह 14 फरवरी अपने माता-पिता के साथ मनाएं और पश्चिमी संस्‍कृति से दूर रहें।”

छिंदवाड़ा के कलेक्‍टर द्वारा जारी किया गया आदेश। (Source: ANI)