मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से लेकर पूरे प्रदेश में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। सोमवार को हुए इस पोस्ट में शहर के कई आला अधिकारी हाथों में शराब की गिलास पकड़े और चिकन मटन खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि सिवनी स्थित सरकारी रेस्ट हाउस में शनिवार देर रात को एक पार्टी रखी गई। जिसमें जिला प्रशासन के कई आला अधिकारी शामिल हुए। इस पोस्ट में कलेक्टर सिवनी धनराजू एस, मत्स्य उपसंचालक रवि गजभिए, सीएमओ किशन सिंह ठाकुर नजर आ रहे हैं। वायरल फोटो में कलेक्टर के हाथ में माला है वहीं बाएं से सीएमओ ठाकुर और रवि गजभिए नजर आ रहे हैं। सामने टेबल पर शराब की गिलास और चिकन मटन नजर आ रहा है।

इस दारु पार्टी का खुलासा तब हुआ जब सोमवार सुबह डॉ. आरके श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया ग्रुप में यह फोटो शेयर की। फोटो शेयर करते ही तेजी से प्रतिक्रिया आने लगी। पोस्ट पर कई तरह के कमेंट्स आने लगे। जिसके बाद सीएमएचओ ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पोस्ट में सॉरी भी लिख दिया, लेकिन मामला इतने से भी नहीं थमा। अब यह पोस्ट राज्य में आग की तरह फैल रही है।

जानकारी में पता चला कि 4 फरवरी को सिवनी के कलेक्टर धनराजू एस का जन्मदिन था। ये तस्वीरें उसी शाम या देर रात की है। फोटो में टेबल के नीचे केक का पैकेट भी नजर आ रहा है। ये तस्वीर स्थानीय रेस्ट हाउस या सर्किट हाउस की हो सकती है। शहर में इस पोस्ट के बाद लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही है। इस मामले पर एक शख्स ने कहा कि एक तरफ तो सरकार शराब विरोधी कदम उठा रही है वहीं जिले के मुखिया के सामने इस तरह खुलेआम पार्टी की जा रही है। कुछ लोग मजाक में अधिकारियों का सम्मान कराए जाने की बात कह रहे हैं।

इस मामले में जब सीएमएचओ आरके श्रीवास्तव से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद आया, जबकि सीएमओ ठाकुर ने फोन अटेंड नहीं किया।