राजधानी के अवधपुरी इलाके में समाचार पत्र के दो पत्रकारों को कथित तौर पर सिमी का आतंकी बताते हुए उनके साथ मारपीट करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही इस मामले में अवधपुरी पुलिस थाने की प्रभारी निरीक्षक को थाने से हटाकर लाइन अटैच किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ रमण सिंह ने को बताया, ‘‘पत्रकारों के साथ मारपीट करने के मामले में एक सहायक उप निरीक्षक आर एस दांगी, दो प्रधान आरक्षक सुभाष त्यागी और संतोष यादव को निलंबित किया गया है तथा अवधपुरी पुलिस थाने की प्रभारी निरीक्षक शिखा वैश को लाइन अटैच किया गया है।’’
उन्होंने पत्रकारों की शिकायत के हवाले से बताया कि दैनिक भास्कर के पत्रकार विजय प्रभात शुक्ला और कृष्णमोहन तिवारी मंगलवार रात को डेढ़ बजे अपनी ड्यूटी कर अलग-अलग बाइक से घर लौट रहे थे तथा अवधपुरी तिराहे पर रूककर कृष्णमोहन, विजय का सामान लौटा रहे थे। तभी वहां पुलिस की पीसीआर वैन में आए दांगी ने दोनों से नाम पता पूछा। नाम पता तथा स्वयं को पत्रकार और रात में ड्यूटी से वापस घर लौटने की बात बताने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर नशे में हालत में दोनों पत्रकारों के साथ मारपीट की।
