भोपाल में रहने वाली एक दिव्यांग महिला ने खत लिखकर अपने लिए मौत (इच्छा मृत्यु) मांगी है। जिस महिला ने यह खत लिखा है उसका नाम लक्ष्मी यादव है। वह भोपाल में रहती है। लक्ष्मी ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी खत लिखा है। लक्ष्मी यादव पढ़ी-लिखी होने के बावजूद नौकरी ना मिलने से परेशान हैं। लक्ष्मी ने बताया कि उनके पास M.Phil और LLM जैसी ड्रिग्रियां है फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही। लक्ष्मी ने कहा, ‘दिव्यांगजनों के पास 3 प्रतिशत का कोटा होता है लेकिन मुझे फिर भी नौकरी नहीं मिल रही। मध्यप्रदेश सरकार ने भी कई योजनाएं शुरू की लेकिन मुझे किसी का फायदा नहीं मिला।’
फिलहाल इस मामले पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुखर्जी या फिर किसी और का बयान नहीं आया है। लेकिन मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया के सामने आकर कहा कि वह लक्ष्मी की सरकारी नौकरी लगवाने में मदद करेंगे। सारंग ने कहा, ‘मैंने उन्हें कुछ वाउचर देने की पेशकश की है। जिससे अभी के लिए उन्हें सरकारी नौकरी मिल जाएगी। बाद में पक्की नौकरी के लिए भी कोशिश की जा सकती है।’ इसके साथ ही सारंग ने कहा कि वह लक्ष्मी की हरसंभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर बैंक में नौकरी के लिए लक्ष्मी कोचिंग लेना चाहेंगी तो भी उनकी मदद की जाएगी।
Bhopal:Specially abled Laxmi Yadav writes to PM Modi,President Mukherjee, EAM Sushma Swaraj and CM Shivraj Chauhan,asks for euthanasia pic.twitter.com/odjoZsgNd8
— ANI (@ANI) September 24, 2016
Bhopal: Laxmi Yadav says inspite of doing M.Phil & LLM, she has been unable to find a job
— ANI (@ANI) September 24, 2016
I couldn't get a job despite 3% reservation for specially-abled ppl; MP govt launched many yojnas,yet I didn’t get any benefits: Laxmi Yadav pic.twitter.com/kpYEten1zx
— ANI (@ANI) September 24, 2016
Offered her vouchers with which she can get govt jobs for now; In future, will take care of her permanent job: Vishwas Sarang, MP Minister pic.twitter.com/BGa2Cajior
— ANI (@ANI) September 24, 2016