मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक जीआरपी हेड कांस्टेबल को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद सस्पेंड कर दिया गया, जिस वीडियो में सस्पेंड किया गया पुलिसकर्मी एक नाबालिग को बेरहमी से पीटता हुआ नजर आ रहा था। साथ ही साथ ही प्रशासन ने पुलिस वाले से जबाव मांगा है कि उसने जेबकतरे की इतनी बेरहमी से पिटाई क्यों की? दरअसल ये मामला ग्वालियर रेलवे स्टेशन का है जहां कुछ लोगों ने एक नाबालिग को चोरी करते हुए पकड़ लिया था और इसकी जानकारी पुलिसवाले को दी। पुलिसवाले ने उसी वक्त आरोपी नाबालिग को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं पुलिसवाले ने पहले तो इस नाबालिग की जमकर पिटाई और बाद में इस बच्चे को घसीटते हुए ले गया। पुलिसवाले की इस पूरी हरकत को एक यात्री ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया।
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि हेड कांस्टेबल ने एक यात्री के मोबाइल चोरी करने के आरोपी नाबालिग की रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर जमकर पिटाई की। नाबालिग के बेसुध होने पर पुलिसवाले ने उसकी कॉलर पकड़कर उठाया और फिर जमीन पर गिरा दिया। उसके बाद हवलदार ने नाबालिग के गले में एक कपड़ा डालकर उसे प्लेटफॉर्म पर घसीटा। कुछ दूर घसीटने के बाद फिर लातों से जेबकतरें की पिटाई की लेकिन वह नहीं उठा तो पुलिसवाले ने उसको वहीं छोड़ दिया और आगे चला गया। पुलिस वाले की बर्बरता का यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो गया है।
MP: Thief thrashed unconscious and dragged by GRP Head Constable at Gwalior train station, probe ordered (29.8.16)https://t.co/8zYVNGxI3K
— ANI (@ANI_news) August 30, 2016

