मध्य प्रदेश में जिन्न द्वारा नाबालिग छात्रा को गर्भवती करने के मामले में नया खुलासा हुआ है। छात्रा ने बताया कि उसके ही स्कूल के एक टीचर ने उसका रेप किया था। पीड़ित छात्रा के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल टेस्ट कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। महिला थाना प्रभारी के मुताबिक छात्रा की कई दिनों से काउंसलिंग की जा रही थी। उससे रोज पूछा जा रहा था कि यह सब उसके साथ कैसे हुआ। बार-बार एक ही सवाल पूछे जाने से छात्रा टूट गई और उसने सच्चाई बता दी।
पुलिस ने बताया कि 36 साल का आरोपी टीचर भागीरथ पीड़ित छात्रा के गांव अहिरवार में पिछले 16 सालों से शिक्षक है। वह पीड़िता के पड़ोस में ही किराए के मकान में अकेला रहता है। आरोपी शादीशुदा है लेकिन बहुत पहले उसकी बीवी उसको छोड़कर चली गई थी। स्कूल में आने-जाने के दौरान आरोपी की नजदीकी छात्रा के साथ बढ़ी जिसका उसने गलत फायदा उठया। अपने बयान में आरोपी ने कहा कि उसे छात्रा से प्यार हो गया था और वह उससे शादी करना चाहता था। पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्रा और उसकी मां आरोपी को बचाना चाह रहे थे लेकिन काउंसिलिंग से छात्रा टूट गई और उसने सब सच बता दिया।
आपको बता दें कि सतना जिले की रहने वाली 16 साल की इस छात्रा ने पहले कहा था कि उस पर भूतों का साया है। भूत उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाता है जिससे वह प्रेग्नेंट हो गई। छात्रा और उसकी मां बार-बार पुलिस को यह बयान दे रहीं थी लेकिन उनकी इस बात पर किसी को विश्वास नहीं था। 30 जनवरी को पन्ना के जिला अस्पताल में छात्रा ने बेटी को जन्म दिया था। इस बारे में जब एएसपी राघवेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज के युग में इस तरह के अंधविश्ववास की हमारे समाज में कोई जगह नहीं है। जैसे ही हमें इस बारे में पता चला हम समझ गए कि छात्रा जरुर कुछ छिपा रही है। उन्होंने कहा कि देवेंद्र नगर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई के लिए सिंहपुर थाने में शिकायत को रेफर कर दिया गया है।
