जबलपुर मे कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी के करीबी राजू मिश्रा और उसके साथी कुक्कू पंजाबी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बीच सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, कांग्रेस नेता सहित दो की मौत हो गई है। घटना कोतलवाली थाना क्षेत्र स्थित कुंभारे हैल्थ क्लब के पास रात करीब 10 बजे उस वक्त सनसनी मच गई। जब कुछ लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। करीब 14 राउंड फायर किए गए। इससे दो लोग घायल हुए। जिनकी अस्पताल में जांच के दौरान मौत की पुष्टि हुई। घटना के संबंध में बताया गया है कि मरने वालों में एक कांग्रेस नेता हैं। जानकारी के अनुसार चेरीताल स्थित कुंभारे हैल्थ क्लब के पास हुई अंधाधुंध फायरिंग में कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और कुक्कू सरदार की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मौके से बुलेट व ब्लड सैंपल बरामद किए हैं। घटना की फारेंसिक जांच भी की जा रही है। खबर लिखे जाने तक इस बात की जांच जारी थी कि आखिर यह घटनाक्रम क्यों हुआ।

बताया गया है कि राजू मिश्रा चाट की दुकान के पास खड़े थे। इसी दौरान कुक्कू सरदार भी पहुंच गया। दोनों आपस में बात ही कर रहे थे कि कुछ युवक पीछे से पहुंच गए। उनने दोनों पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से कुक्कू और राजू मिश्रा दोनों नीचे गिर गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उनकी मौत की पुष्टि की।

हमलावर कौन थे और घटनाक्रम को क्यों अंजाम दिया इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। सूत्रों की मानें तो हमलावर कुक्कू सरदार पर हमला करने आए थे, लेकिन इस दौरान राजू भी मौके पर मिल गए और हादसे का शिकार हो गए।