मध्य प्रदेश के खरगोन जिले का एक अजीब और मजेदार मामला सामने आया है। यह मामला वहां के जिला कोर्ट का है जिसमें एक महिला ने अपने पति से तलाक लेने के लिए याचिका डाली हुई थी। जिस दिन कोर्ट में सुनवाई हुई उस दिन पति ने अचानक अपनी पत्नी के सामने कहा, ‘तुम बेहद खूबसूरत हो और इस साड़ी को पहनकर तुम और हसीन लगोगी।’
कोर्ट में पति द्वारा कही गई इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। इस वक्त जज भी वहीं बैठे थे। पति की यह लाइन सुनकर जहां पत्नी समेत वहां बैठे बाकी लोग हैरान थे वहीं जज को पता था कि शख्स ने ऐसा क्यों बोला।
क्या था मामला: दरअसल जब यह केस कोर्ट में आया था तब जज को पता लग गया था कि महिला अपने पति द्वारा तारीफ ना करने और ध्यान ना रखने की वजह से नाराज है। इसके बाद जज ने संजु नाम के उस शख्स को तारीख से पहले अपने पास बुलाया और एक साड़ी खरीद कर लाने को कहा और वह लाइन रटने को कहा जो उसने तारीख के दिन कोर्ट में बोली थी। संजु ने ऐसा ही किया। इस तरह जज की तरकीब ने दोनों के तलाक को होने से बचा लिया। इसके साथ ही जज ने यह भी कहा संजु को आने वाले दिनों में पत्नी को घुमाने भी ले जाने चाहिए।
