मध्य प्रदेश सरकार ने विधानसभा में दिए गए एक जवाब में सीहोर जिले में आत्महत्याओं के पीछे भूतों को जिम्मेदार ठहराया है। भोपाल से 40 किलामीटर दूर स्थित सीहाेर जिले में आत्महत्याओं पर एक विधायक से सवाल पूछा था। राज्य के गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने लिखित जवाब में कहा कि बहुत सारी मौतें भूतों की वजह से हुईं। पिछले ढाई साल में वहां 400 से ज्यादा आत्महत्याएं हो चुकी हैं। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस विधायक शैलेन्द्र कुमार ने आंकड़ों की जानकारी मांगी थी। उन्होंने कहा कि वह यह सुनकर हैरान हैं कि मंत्री ने कुछ मौतों के लिए ‘भूत, प्रेत, ऊपरी साया’ को जिम्मेदार ठहराया है।
शैलेन्द्र ने NDTV से कहा, ”कुछ मौतों की वजह बेहद बचकानी है। गृह मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों भूतों और काले जादू की वजह से मर गए। जब मैंने उनसे पूछा कि क्या राज्य सरकार अंधविश्वास में यकीन रखती है, तो वह सदन में चुप रहे।”
READ ALSO: कश्मीर हिंसा को शरीफ ने बताया ‘वीरों का संघर्ष’, कहा- हार मानने के अलावा भारत के पास काेई चारा नहीं
जब कांग्रेस विधायक ने जवाब के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए तो गृहमंत्री ने बचाव करते हुए कहा, ”राज्य सरकार ने नहीं कहा कि लोग भूतों की वजह से मारे गए। जब कोई मरता है तो मृतक के परिवार का बयान लिया जाता है। उन्होंने जो भी बयान दिया, उसी को हमने अपने जवाब में दोहराया है। राज्य सरकार अंधविश्वास में यकीन नहीं करती।”