मध्य प्रदेश के मुरैना में विधायक की दबंगई का एक मामला सामने आया है। यहां बहुजन समाज पार्टी के एक विधायक पर प्रोफेसर के साथ बदतमीजी करने और उनके खिलाफ अपशब्द कहने का आरोप लगा है। दरअसल टीचर्स डे (5 सितंबर) पर मुरैना में एक सभा आयोजित की गई थी। सभा में प्रोफेसर स्वागत भाषण पढ़ रहे थे, इस दौरान वह बीएसपी विधायक बलवीर सिंह डंडौतिया का नाम लेना भूल गए। जिसके बाद विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने कुर्सी से खड़े होकर प्रोफेसर को बुरी तरह लताड़ दिया।
स्वागत भाषण में नाम नहीं लिए जाने से नाराज विधायक ने प्रोफेसर को सबके सामने अपशब्द कहे। इस आयोजन में मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया और स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह भी मौजूद थे। मंच पर बैठे विधायक ने प्रोफेसर से पूछा- क्यों नहीं लिया तुने मेरा नाम। क्या मैं तेरे बाप का नौकर हूं। प्रोफेसर के बार-बार माफी मांगने के बाद भी आरोपी विधायक ने अभद्र भाषा का प्रयोग बंद नहीं किया। प्रोफेसर ने कहा कि सर हमसे गलती हो गई है हमें क्षमा कर दीजिए। इस पर विधायक ने कहा कि गलती-वलती छोड़िए और मिनटों में बाहर निकल जाइए।
वहां मौजूद शिवराज सिंह चौहान के दोनों मंत्रियों और अन्य लोगों ने भी विधायक को शांत कराने की कोशिश नहीं की। बाद में आरोपी बीएसपी विधायक बलवीर सिंह की इस मामले में सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि भाषण के दौरान उनका नाम नहीं लिए जाने से वो नाराज जरुर थे लेकिन उन्होंने प्रोफेसर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया है।
