मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को राज्य के छिंदवाड़ा शहर पहुंचे और आम जनता से पार्षदों को जिताने की अपील की। छिंदवाड़ा कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। ऐसे में यहां भाजपा का खाता खुलवाने के लिए सीएम ने लोगों से यह अपील की। जिले के दमुआ इलाके में भाजपा की ओर से आयोजित कार्यक्रम और जनसभा में उन्होंने स्थानीय जनता से कहा, “सांसद उनका और सातों विधायक भी उनके, कम से कम हमें पार्षद ही दे दो।” कहा कि यहां पार्षद ही मिल जाएं तो काम करने का हमें मौका तो मिलेगा। इस दौरान उन्होंने वहां विकास कार्यों का जायजा भी लिया।
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, मैं आपसे अनुरोध करने आया हूं कि भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों को आप अपना आशीर्वाद देकर दमुआ के विकास का हमें अवसर दीजिए। इस दौरान रामाकोना में सीएम जन सेवा शिविर में मुख्यमंत्री चौहान ने जन कल्याणकारी योजनाओं की हकीकत जानने के लिए मंच पर कलेक्टर को बुलाकर समीक्षा की।