बसपा मुखिया मायावती के खिलाफ अभ्रद टिप्पणी करने के बाद पार्टी से निष्कासित पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने जवाबी हमले में उनके और उनके परिजनों के खिलाफ अभ्रद टिप्पणी करने के आरोप में बसपा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है। स्वाति ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘ बसपा के प्रदर्शन में उनके और उनके परिवार के खिलाफ बसपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, उससे मेरी 12 साल की बेटी सदमे में है। मैं मायावती और बसपा के अन्य नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराऊंगी और कानूनी लड़ाई लडूंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पति राजनीति में हैं, मगर हमारा राजनीति से कोई सरोकार नहीं है। उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर कल बसपा के प्रदर्शन में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, क्या वह आपत्तिजनक और अभ्रद नहीं है।’’ यह कहते हुए कि उनके परिवार को बेवजह इस विवाद में घसीटा जा रहा है, स्वाति ने कहा, ‘‘मायावती नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं। उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों नहीं किया गया। मैं नहीं जानती कि बसपा के प्रदर्शन में जो कुछ कहा गया उससे मेरी 80 साल की सास की क्या दशा होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पूरे देश ने देखा कि कल बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किस भाषा का इस्तेमाल किया। क्या यह महिलाओं की गरिमा के खिलाफ नहीं है।’’

Read Also: बसपा नेता का बयान सुन रोई दयाशंकर की बेटी, पत्नी ने बयां किया दर्द- मेरी बच्ची का क्या कसूर

Read Also: दयाशंकर की पत्‍नी का सवाल- मुझे और मेरी बेटी को घसीटने का हक किसने दिया, ट्विटर यूजर्स भी भड़के