कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 लाख का सूट पहनकर विदेश घूमने वाले मोदी अपना सूट गंदा हो जाने के डर की वजह से देश के बदहाल किसानों के घर नहीं जाते हैं।राहुल ने बसपा के ‘हाथी’ को धन खाने वाला और सपा की ‘साइकिल’ को फंसी तथा पंक्चर बताते हुए तकदीर बदलने के लिए जनता से ‘हाथ’ (कांग्रेस) का साथ देने को कहा। राहुल ने अपनी ‘किसान यात्रा’ के छठे दिन आजमगढ़ के मुबारकपुर से अमिलो तक रोड शो के दौरान मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि मोदी तो विदेश घूमने वाले नेता हैं। वह किसानों के घर इसलिए नहीं जाते कि उनके कपडेÞ गंदे हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मोदी विदेश घूम रहे हैं। किसानों के घर इसलिए नहीं जाते हैं कि उनके कपडेÞ गंदे हो जाएंगे, उनका 15 लाख का जो सूट है वह गंदा हो जाएगा।’ राहुल ने कहा कि मोदी पंूजीपतियों का कर्ज माफ कर रहे हैं लेकिन उन्होंने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया। उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस की सरकार आने पर अपने सभी वायदे पूरे किए जाएंगे।
राहुल ने एक अन्य कार्यक्रम में कहा, ‘हाथी (बसपा का चुनाव निशान) सब पैसा खा गया। हाथी को आपने (जनता) मारकर भगा दिया, फिर आप साइकिल लाए। अब साइकिल पांच साल से फंसी हुई है। वह हिल नहीं रही है। उसका टायर पंक्चर है।’सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा ‘साइकिल कार्ड नहीं बनवा पा रही है। अब हाथ (कांग्रेस का चुनाव चिह्न) के बारे में सोचिए। फिर देखिये कि हम राशन के लिए क्या करते हैं, किसानों के लिए क्या करते हैं।’आजमगढ़ जिले के सर्किट हाउस से मऊ रवाना होने से पहले राहुल ने अपने रोड शो के दौरान बेलइसा मंडी, पहलवान मूर्ति, सिधारी चौराहा, शाहगढ़, सठियांव और मुबारकपुर में जनसमूह को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने किसानों के बच्चोें की शिक्षा, कर्ज के चलते कृषकों द्वारा आत्महत्या और महंगाई का मुद्दा छेड़कर ना केवल मोदी पर निशाना साधा बल्कि किसानों के उस घाव को भी कुरेद दिया जो वर्षो से दर्द दे रहा है।राहुल ने मऊ के बड़ागांव में स्वामीनाथ नामक दलित के घर में बाटी-चोखा खाया। इसके अलावा मऊ के ही एक मामूली से होटल में जलेबी, समोसे और चाय का लुत्फ भी लिया। राहुल उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जनता की नब्ज टटोलने के लिए एक महीने की ‘किसान यात्रा’ पर निकले हैं। सूबे में कांग्रेस 27 साल से सत्ता से दूर है।
’‘हाथी’ पैसा खा गया, ‘साइकिल’ पंक्चर हो गई
’मोदी पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर रहे हैं लेकिन किसानों का नहीं
’मोदी तो विदेश घूमने वाले नेता हैं

