उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 80 में से केवल 33 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। पूर्वांचल की तरह वेस्ट यूपी में भी बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो बड़े दिग्गज नेताओं के बीच में कोल्ड वार जारी है। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से इलेक्शन हारने के बाद बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव लड़वाया। अब संगीत सोम ने बालियान के आरोपों का जवाब दिया है।

संगीत सोम ने कहा कि संजीव बालियान 5 साल में हुए भ्रष्टाचार की वजह से हारें हैं। लोग परेशान थे इसलिए वह चुनाव हार गए। संगीत सोम ने आगे कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के साथ अलायंस करने का कोई भी फायदा नहीं हुआ। आरएलडी अपनी सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जो सीटें हम अकेले अपने दम पर जीत सकते थे वो भी पार्टी हार गई।

संजीव बालियान को अपनी हार के कारणों की समीक्षा करनी चाहिए

संगीत सोम ने कहा कि बीजपी सरधना विधानसभा क्षेत्र से जीती है, लेकिन बालियान बुढ़ाना और चरथावल से हार गए। उन्होंने आगे कहा कि संजीव बालियान को अपनी हार के कारणों की समीक्षा करनी चाहिए। पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि संजीव बालियान अपने कारणों से हारे हैं। सरधना के लोगों को जेल में डाला गया और उन पर मुकदमें भी चले।

उन्होंने यह भी कहा कि जब मैं चुनाव हारा तो मैंने किसी पर भी आरोप नहीं लगाए। पूर्व विधायक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में उन पर काफी केस दर्ज किए गए और उन्हें जेल भेजा गया, ऐसे में वह सपा का साथ कैसे दे सकते हैं। संजीव कुमार बालियान को अपनी बात पार्टी फोरम पर रखनी चाहिए।

संजीव बालियान ने अपनी हार के कारण गिनाए

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से दो बार चुने गए संजीव बालियान ने अपनी हार के कारण बताए थे। उन्होंने कहा था कि मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण, हिंदू जातियों का आपस में बंटवारा और वोटिंग पर्सेंटेज में गिरावट की वजह से मुझे हार मिली। इसके साथ ही संजीव बालियान ने भीतरघात की भी बात की। बालियान ने कहा कि चुनाव हराने में कुछ जयचंदों का भी हाथ है इन लोगों ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को चुनाव लड़वाया, पार्टी इन लोगों के खिलाफ एक्शन ले।