उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद विवाद अभी खत्म नहीं हुआ कि अब कुशीनगर में मस्जिद को लेकर बवाल शुरू हो गया है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई थी। इसके बाद अब प्रशासन ने मस्जिद की पैमाइश का काम शुरू कर दिया है। इस मामले की शिकायत एक हिंदूवादी नेता की ओर से की गई थी दावा किया गया था कि सरकारी जमीन पर एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है।
कोतवाली हाटा के करीब इस मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में राजस्व की टीम ने इसकी पैमाइश की। टीम ने इसकी जानकारी डीएम और एसपी को भी दी है। इस मस्जिद का निर्माण 25 साल पहले किया गया था। बीजेपी नेता रामबचन सिंह ने बीते 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी कि, हाटा नगर में सरकारी भूमि पर एशिया की सबसे बड़ी मदनी मस्जिद बनाई जा रही है।
इसके बाद रात को ही डीएम विशाल भारद्वाज व एसपी संतोष कुमार मिश्र टीम के साथ मौका देखने पहुंच गए। बुधवार को पैमाइश कराने का निर्णय लिया गया। एडीएम वैभव मिश्र, एडीशनल एसपी रितेश कुमार सिंह व पुलिस टीम की मौजूदगी में नगरपालिका के वार्ड नंबर 21 में जहां मस्जिद का निर्माण हुआ है, उसकी पैमाइश की गई। शिकायतकर्ता रामबचन सिंह ने मुख्यमंत्री से मिलकर पुलिस चौकी की जमीन, नगर पालिका की जमीन एवं नजूल की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर मस्जिद निर्माण का आरोप लगाया था।
पहले भी हो चुकी है पैमाइश
इससे पहले भी इस मस्जिद को लेकर शिकायत दर्ज हो चुकी है। शिकायत के बाद मस्जिद की पैमाइश कराई गई। रामबचन सिंह ने कहा कि 1993 मस्जिद का निर्माण शुरू होते ही मैं अवैध कब्जे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं। कुशीनगर डीएम ने बुधवार को एसडीएम हाटा के नेतृत्व में पैमाइश का निर्देश दिया। पैमाइश के दौरान दो CO के साथ कई थानों की फोर्स तैनात रही। कुशीनगर डीएम विशाल भारद्वाज ने कहा कि शिकायत पर पूरी जमीन की पैमाइश की गयी है। अभी आगे की जांच चल रही है। आगे पढ़ं – ‘हमारी सरकार आई तो देख लेंगे’, संभल सांसद बर्क के खिलाफ बिजली चोरी केस में FIR दर्ज, पिता ने अधिकारियों को धमकाया