पार्क स्ट्रीट गैंगरेप मामले का मुख्य आरोपी कादेर खान को शुक्रवार को नई दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी कोलकाता पुलिस की स्पेशल टीम ने की है। खान उन पांच आरोपियो में शामिल है, जिन्होंने सुज़ेट जॉर्डन के साथ 2 फरवरी 2012 को गैंगरेप किया था। इन लोगों ने सुज़ेट जॉर्डन को पार्क स्ट्रीट स्थित एक नाइट क्लब से उसके घर तक के लिए लिफ्ट दी थी। उसके बाद जॉर्डन के साथ चलती कार में गैंगरेप किया गया था। सुज़ेट जॉर्डन की साल 2015 में एक बीमारी से मौत हो गई थी।